India vs Pakistan मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह, मैच से पहले ही ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Pakistan v India - DP World Asia Cup
Pakistan v India - DP World Asia Cup

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मुकाबला अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। फैंस के अंदर इतना उत्साह है कि ट्विटर पर अभी से वो इस मैच की चर्चा कर रहे हैं। कोई मौसम की चर्चा कर रहा है, कोई पाकिस्तान को बेहतर बता रहा है तो कोई भारत को बेहतर बता रहा है। कुल मिलाकर मैच से पहले ही दोनों ही देशों के फैंस के अंदर काफी उत्साह है।

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है तो फिर एक हफ्ते पहले से ही उसका हाइप बनना शुरू हो जाता है। अभी तक वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। हालांकि पाकिस्तान ने जिस तरह से पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम को हराया था उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के सामने चुनौती काफी बड़ी है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी टीम कई बार भारत को हरा चुकी है। भारत ने भी हराया है लेकिन पाकिस्तान ने बड़े स्टेज पर ज्यादा जीत हासिल की है।

फैंस को एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले का इंतजार है। इस मुकाबले को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Virat Kohli will smack Pakistan tomorrow #INDvsPAK https://t.co/zT8LRtSIiM
Shaheen Afridi after Matthew Wade's wicket: #T20WC2022 #AUSvsNZ #INDvsPAK #Melbourne https://t.co/9G998FMWMR
Best Wishes Team #Pakistan for Tomorrow’s Match. Give your Best and we’ll win it! 🏆 #INDvsPAK #T20WorldCup2022 @TheRealPCB https://t.co/6h7rjG7Nw1
We want this type knock Captain 🙌✨Best of luck Captain 👍💙#indvspak #RohitSharma𓃵 https://t.co/QekUHQjYEc
67.66 𝘈𝘷𝘦𝘳𝘢𝘨𝘦 𝘢𝘨𝘢𝘪𝘯𝘴𝘵 𝘗𝘢𝘬𝘪𝘴𝘵𝘢𝘯 ❤‍🔥🐐𝘉𝘦 𝘙𝘦𝘢𝘥𝘺 𝘗𝘢𝘬...🔥#𝘐𝘯𝘥𝘷𝘴𝘗𝘢𝘬 https://t.co/SclV8Gh09D
Virat Kohli loves playing against pakistan 🐐 | #INDvsPAK https://t.co/7d5WQ9LaEZ
Virat Kohli please hit century in Today's match!!!Please win this world cup!!#ViratKohli𓃵 #INDvPAK #INDvsPAK #T20WC2022 #T20worldcup22 https://t.co/zyoBxwxgIr
Me and my bois waiting for start of match #INDvsPAK https://t.co/6d8bhkr009
MCG hours before the high-voltage India-Pakistan clash 💡🇵🇰🇮🇳,Are you ready....?#PAKvIND #INDvsPAK #Melbourne #T20worldcup22 #BabarAzam https://t.co/efp6AzJcfX
Iss baar Jeet ke bhulado pichhli haar, Aur khatam karo ye intezaar. @StarSportsIndia @cricketaakash #INDvsPAK

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। कोई भी टीम बिल्कुल भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कुल मिलाकर अगर मैच हुआ तो एक जबरदस्त मुकाबला फैंस को देखने के लिए मिल सकता है। अच्छी खबर ये है कि शनिवार से ही बारिश नहीं हुई है और आज भी काफी कम ही बारिश के चांस हैं। हालांकि आसमान में बादल छाए हैं और इसी वजह से अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment