India vs Pakistan WTC 2023-25 Final scenario: भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से बॉर्डर पर तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन बंद है। इसी वजह से इन दोनों टीम के बीच लंबे समय से वनडे या टी20 सीरीज नहीं हुई है। हालांकि, एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में इनके बीच कई बार टक्कर हो चुकी है लेकिन टेस्ट में ऐसा नहीं हुआ है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच लगभग 17 साल से कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है। ऐसे में काफी सारे फैंस इनके बीच लाल गेंद के फॉर्मेट में टक्कर को देखने के लिए बेताब रहते हैं। द्विपक्षीय सीरीज ना होने के कारण इनके बीच टेस्ट खेले जाने की संभावना कम है लेकिन एक समीकरण ऐसा है, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच अगले साल ही टेस्ट मुकाबला देखने को मिल सकता है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-24 के फाइनल में हो सकती है टक्कर
भारत और पाकिस्तान के पास टेस्ट में एक-दूसरे से टक्कर लेना का मौजूदा समय में एकमात्र मौका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है, जो अगले साल खेला जाना है। हालांकि, इसके लिए दोनों ही टीम को फाइनल तक का सफर तय करना होगा। आईसीसी के इस टूर्नामेंट का फाइनल लॉर्ड्स में होना है और अगर ये दोनों टीम इसमें पहुंचती हैं तो फिर इन्हें आपस में खेलना ही होगा।
चलिए हम आपको बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का समीकरण क्या है।
भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का रास्ता
टीम इंडिया ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दोनों फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी लेकिन उसे एक भी बार जीत नसीब नहीं हुई। मौजूदा चक्र में भी भारत की स्थिति मजबूत है और उसका 9 मैच के बाद प्वाइंट्स का प्रतिशत 68.52 है। भारत को अभी इस चक्र में 10 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें से बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 घर पर होने हैं और 5 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाएंगे। ऐसे में अगर टीम इंडिया कम से कम अपने 5 मुकाबले जीत लेती है तो फिर उसका फाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबलों पर भी नजर रखनी होगी।
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने का समीकरण
शान मसूद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-24 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और उसके प्वाइंट्स का प्रतिशत 36.66 है। उसके लिए फाइनल की राह आसान नहीं है। पाकिस्तान के अभी 9 मुकाबले शेष हैं, जिसमें से उसे 7 में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
ऐसे में अगर ये समीकरण सही रहे और भारत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली तो फिर इन दोनों टीम के बीच अगले साल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिल सकता है।