भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाने वाला था। हालांकि अब इसकी तारीख में बदलाव हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा और इसकी बजाय 14 अक्टूबर को ये मैच खेला जाएगा।
दरअसल 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है और गुजरात में नवरात्रि का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है। गुजरात का गरबा काफी मशहूर है और उसमें काफी ज्यादा भीड़ होती है। इसी वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई से आग्रह किया था कि 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच ना कराएं क्योंकि इससे भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और इसे संभालना मुश्किल हो सकता है।
पाकिस्तान ने 14 अक्टूबर को खेलने की सहमति दी - रिपोर्ट
इसी वजह से अब ये मुकाबला एक दिन पहले यानि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक पीसीबी ने इस दिन मैच खेलने पर अपनी सहमति जता दी है। पाकिस्तान के एक और मैच की तारीख में भी बदलाव हो सकता है क्योंकि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। उसी वजह से बाकी मैचों को भी एडजस्ट करना होगा।
आपको बता दें कि जैसे ही वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान मैच की तारीख सामने आई थी। शहर के सारे होटल्स बुक हो गए थे। काफी महंगे दामों में फैंस ने होटल के कमरे बुक किए थे। ऐसे में मैच की तारीख में बदलाव होने से फैंस को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर फैंस के अंदर काफी उत्साह रहता है और इसी वजह से इस मैच का आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराया जा रहा है। इस स्टेडियम के अंदर एक लाख से भी ज्यादा लोग बैठ सकते हैं और पूरा स्टेडियम खचाखच भरे रहने की पूरी संभावना है।