#मध्यक्रम: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। इस श्रृंखला में भी वह कुछ वैसा ही करने की कोशिश करेंगे। कप्तान कोहली टी20 सीरीज में मनीष पांडे के स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम में लाने पर विचार कर सकते हैं क्योंकि मनीष पांडे पिछले दौरे पर खेले तीनों टी20 मैचों में नाकाम रहे थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने वनडे सीरीज में कुछ शानदार पारियां खेली थी। इन दोनों का साथ देते हुए आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर आएंगे।
#ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और रविन्द्र जडेजा
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी करेंगे। पहला टी20 मैच धर्मशाला में खेला जाना है और कप्तान विराट कोहली को इस ऑलराउंडर की तरफ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या ने भी पिछली श्रृंखला में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके कारण वे प्लेइंग इलेवन में शामिल रहेंगे। इसके अलावा, रवींद्र जडेजा को भी अपने किफायती ओवरों और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण क्षमता की वजह से टीम में जगह मिल सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं