तेज गेंदबाज: खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी
धर्मशाला का मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है, ऐसे में तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज से अपना डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें एक बार फिर मौका मिल सकता है।
दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर का खेलना तय माना जा रहा है। भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में शुरूआती ओवरों में भारत को सफलता दिलाने की जिम्मेदारी इन्हीं पर होगी। दीपक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने प्रदर्शन विराट कोहली को काफी प्रभावित किया था, तो वहीं तीसरे गेंदबाज के रुप में खलील अहमद को मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं