#4 वर्नन फिलैंडर
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ वर्नन फिलैंडर इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं। फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका के अहम खिलाड़ी हैं और उन्होंने टेस्ट मैचों दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अबतक 58 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत और 2.67 की इकॉनमी से 214 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने 13 बार पांच विकेट और दो बार मैच में दस विकेट लिए हैं। उन्होंने अपनी स्विंग से अक्सर भारतीय बल्लेबाज़ों को भी काफी परेशान किया है। वह इस टेस्ट सीरीज में रबाडा के साथ भारत के खिलाफ सीरीज में घातक साबित हो सकते हैं।
#3 कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा इस सीरीज में घातक साबित हो सकते हैं। रबाडा दक्षिण अफ्रीका टीम की रीढ़ की हड्डी रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। रबाडा ने अबतक 37 मैचों में 21.77 की औसत और 3.37 की इकॉनमी से 176 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने नौ बार पांच विकेट और चार बार मैच में दस विकेट लिए हैं। डेल स्टेन की गैरमौजूदगी में गेंदबाज़ी का सारा दारोमदार रबाडा के ऊपर है। वह गेंदबाज़ी विभाग में दक्षिण अफ्रीका की कमान संभालते हैं। रबाडा इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं