#2 विराट कोहली
विराट कोहली क्रिकेट के सुपरस्टार हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वर्तमान में वह यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और जब भी उसे मौका मिलता है वह अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करते हैं।
टी20 विश्वकप में अभी एक साल का समय बचा है और कोहली के कंधों पर एक बल्लेबाज के रूप में ही नहीं बल्कि टीम के कप्तान के रूप में भी बड़ी जिम्मेदारी होगी, इसलिए कप्तान कोहली टीम में कुछ युवाओं को आजमाना चाहते हैं ताकि एक संतुलित टीम तैयार हो सके।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों में 35.33 की औसत से 106 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 70 मैचों में 49.35 की औसत से 2369 रन बनाए हैं जिसमें 21 अर्धशतक शामिल है। वहीं उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने आठ मैचों में 28.83 की औसत से 173 रन बनाए हैं।
#1 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा हाल ही में समाप्त हुए 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और पिछले एक साल से वह सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सीमित ओवरों के प्रारूप में सफल बल्लेबाज़ रहे हैं। उनके खेलने के स्वभाव ने उन्हें क्रिकेट के 'हिटमैन' होने का गौरव भी दिलाया है।
रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 96 मैचों में 32.73 की औसत से 2422 रन बनाए हैं जिसमें 17 अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं। रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैचों में 37.88 की औसत से 341 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। रोहित शर्मा का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा, मगर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।