भारतीय टीम में आरसीबी के खिलाड़ी का डेब्यू, दक्षिण अफ्रीका की पहले बल्लेबाजी

India v South Africa - 2nd One Day International
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आए

रांची में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs SA) में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। टॉस जीतकर कप्तान केशव महाराज ने कहा कि विकेट अच्छा दिख रहा है और हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने यह भी जांनकारी दी कि नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा और स्पिनर तबरेज शम्सी अच्छा नहीं महसूस कर रहे थे और आज नहीं खेल रहे हैं।

वहीँ भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी नहीं करते, दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद है और हम उसका फायदा उठाने को देख रहे हैं। धवन ने टीम में दो बदलावों की भी जानकारी दी। ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह वॉशिंगटन सुन्दर आये हैं और ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद को डेब्यू का मौका मिला है।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका : जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar