IND vs SA 2nd T20I Gqeberha Weather Update: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 में टक्कर देखने को मिल रही है, जहां दोनों टीम चार मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। इस सीरीज का आगाज बीते शुक्रवार को हुआ था और अब आज (10 नवंबर) दूसरा मैच केबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, ऐसे में उसका पलड़ा एक बार फिर भारी होगा और उसकी नजर 2-0 की बढ़त पर होगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश होगी कि दूसरा मैच अपने नाम करते हुए सीरीज बराबर की जा सके। हालांकि, काफी कुछ मौसम पर भी निर्भर करेगा जिसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
IND vs SA दूसरे T20I के दौरान Gqeberha में बारिश के आसार
केबरहा में आज बारिश का अनुमान है। एक्यूवेदर के अनुसार, मैच शुरू होने के बाद स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) बारिश आने की उम्मीद है। पूर्वानुमान दोपहर और शाम की बारिश की उच्च संभावना की भविष्यवाणी करता है, जिससे रुकावट और देरी हो सकती है।
यहां तक कि अगर ओवर कम कर दिए जाते हैं, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि बारिश दिन में बाद में लौट सकती है, जिससे अंततः मैच धुल सकता है। ऐसे में देखना होगा कि पूर्वानुमान सही साबित होता या नहीं। वहीं फैंस चाहेंगे कि मैच समय से शुरू हो और फिर बीच में भी बारिश का असर ना देखने को मिले। दिन में तापमान 15 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
T20I सीरीज के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स