दिल्ली में खेले जा रहे तीसरे और सीरीज के अंतिम वनडे मुकाबले (IND vs SA) में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। धवन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि विकेट पर कुछ नमी है और हम इसका फायदा उठाना चाहेंगे। लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा भारतीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
वहीं इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी कर रहे डेविड मिलर ने टॉस हारने पर कहा कि कप्तान बनना हमेशा सौभाग्य की बात होती है। हम भी पहले गेंदबाजी करते। केशव महाराज बीमार हैं। वहीं शम्सी और बावुमा भी बीमार हैं। मिलर ने टीम में तीन बदलावों की जानकारी दी।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।
बता दें कि यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला है। जो भी यह मुकाबला जीतेगी, सीरीज उसके नाम होगी। इसी वजह से दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।