भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच आज से दो मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच सेंचूरियन के मैदान में है लेकिन जैसा पहले से उम्मीद जताई जा रही थी, इस मैच पर बारिश का साया देखने को मिला है। बारिश की वजह से मैदान गीला हो गया है और इसी वजह से टॉस भी तय समय पर नहीं हो पाएगा और मैच भी अब देरी से शुरु होगा।
पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है और ठीक ऐसा ही हुआ। खेल के पहले दिन ही बारिश का असर देखने को मिला जिसकी वजह से टॉस भी तय समय पर नहीं हो पाया।
बारिश की वजह से मैदान हुआ गीला
बीसीसीआई ने एक ट्वीट करके बताया कि बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है और 1:30 बजे अंपायर दोबारा मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे और उसके बाद फैसला लिया जाएगा।
वहीं क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक सेंचूरियन में काफी बारिश हुई है और इसी वजह से पिच भी गीली हो गई है। हालांकि बारिश रुकी हुई है लेकिन मैदान सूखने में थोड़ा वक्त लगेगा। बारिश की वजह से गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चाहेंगी।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अभी एक बार भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार उनके सामने अच्छा मौका है कि वो ये कारनामा पहली बार करें। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। सबसे ज्यादा निगाहें इस बार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर होंगी कि वो किस तरह का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप 2023 के दौरान करते हैं। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप के बाद सीधे इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।