विशाखापट्ट्नम टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 395 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में स्टंप्स के समय मेहमान टीम का स्कोर 11/1 था। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी आज 431 रनों पर समाप्त हुई थी और भारतीय टीम को सिर्फ 71 रनों की बढ़त मिली, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 323/4 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और मेहमान टीम को मैच से लगभग बाहर कर दिया। पहली पारी में 176 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 127 रन बनाये।
तीसरे दिन के स्कोर 385/8 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 131.2 ओवरों में 431 रन बनाकर ऑल आउट हुई। सेनुरन मुथुसामी (33*) और कगिसो रबाडा (15) ने आखिरी विकेट के लिए 35 रन जोड़े और टीम को 430 के पार पहुंचाया। आज के बचे हुए दो विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए और पारी में उनके नाम सात विकेट रहे।
दूसरी पारी में भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल (7) के रूप में शुरूआती झटका लगा और वह 21 के स्कोर पर आउट हुए। हालाँकि इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने पहले सत्र में टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और 14 ओवर में स्कोर 35/1 था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एकमात्र विकेट केशव महाराज ने लिया।
लंच के बाद दूसरे सत्र में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और साथ ही दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। चाय के समय तक दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी निभा ली थी और भारत का स्कोर 48 ओवर में 175/1 था। दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने 34 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 140 रन बनाये।
चाय के बाद रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 169 रन जोड़ने के बाद चेतेश्वर पुजारा 81 रन बनाकर 190 के स्कोर पर आउट हुए। हालाँकि रोहित शर्मा ने दूसरे छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और मैच में अपना दूसरा शतक लगाया। रोहित शर्मा एक टेस्ट में दो शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ छठे बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विजय हज़ारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के नाम था।
रोहित शर्मा ने 127 रनों की पारी खेली और टीम की बढ़त को 300 के पार पहुंचाने के बाद 239 के स्कोर पर आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने 32 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी खेली और विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को 300 के स्कोर के करीब पहुंचा दिया। 286 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा आउट हुए। विराट कोहली ने 31 और अजिंक्य रहाणे ने 27 रनों की नाबाद एवं तेज़ पारियां खेली और 67 ओवर में 323/4 के स्कोर पार पारी घोषित हुई।
चाय के बाद भारतीय टीम ने 19 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और तीन विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में केशव महाराज ने दो और वर्नन फिलैंडर एवं कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया।
395 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका चौथे ओवर में ही चार के स्कोर पर लगा और पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाने वाले डीन एल्गर सिर्फ 2 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 9 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 11 था और आखिरी दिन उन्हें जीत के लिए 384 रनों की जरूरत होगी। स्टंप्स के समय एडेन मार्कराम 3 और थ्यूनिस डी ब्रुइन 5 रन बनाकर नाबाद थे।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 502/7 एवं 323/4 (रोहित शर्मा 127, चेतेश्वर पुजारा 81)
दक्षिण अफ्रीका: 431 एवं 11/1 (रविंद्र जडेजा 1/3)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं