भारत ने विशाखापट्ट्नम में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को 40 अंक मिले और अब उनके तीन मैचों में 160 अंक हो गए हैं।
टेस्ट के पांचवें दिन जीत के लिए 395 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम को एकतरफा जीत मिली। दूसरी पारी में भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। रोहित शर्मा (176 एवं 127) को दोनों पारियों में शतक लगाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
चौथे दिन के स्कोर 11/1 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 19 के स्कोर पर लगा, जब थ्यूनिस डी ब्रुइन (10) को अश्विन ने चलता किया और टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरे किये। इसके बाद टेम्बा बवुमा खाता खोले बिना 20 के स्कोर पर शमी की गेंद पर आउट हुए। एडेन मार्कराम (39) ने कप्तान फाफ डू प्लेसी (13) के साथ मिलकर टीम को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन ममोहम्म्द शमी ने 52 के स्कोर पर डू प्लेसी और 60 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (0) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को बड़े झटके दिए।
27वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मेहमान टीम की बची हुई उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। जडेजा ने 70 के स्कोर पर मार्कराम, वर्नन फिलैंडर (0) और केशव महाराज (0) को पवेलियन भेजा। हालाँकि डेन पीट और सेनुरन मुथुसामी ने लंच तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और पहले सत्र के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 42 ओवर में 117/8 था।
लंच के बाद भी डेन पीट और मुथुसामी ने साझेदारी जारी रखी और नौवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। डेन पीट ने अर्धशतक लगाया, लेकिन मोहम्मद शमी ने 161 के स्कोर पर उन्हें 56 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद 191 के स्कोर पर शमी ने कगिसो रबाडा (18) को आउट कर भारतीय टीम को जीत दिला दी। सेनुरन मुथसामी 49 रन बनाकर नाबाद रहे। शमी के अलावा भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार और अश्विन ने एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 502/7 एवं 323/4
दक्षिण अफ्रीका: 431 एवं 191 (मोहम्मद शमी 5/35, रविंद्र जडेजा 4/87, डेन पीट 56, सेनुरन मुथसामी 49*)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं