भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टीम मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच अभी तक 84 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 35 और दक्षिण अफ्रीका ने 46 मैच जीते हैं। तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच 10 नवम्बर, 1991 को कोलकाता में खेला गया था और भारत ने उस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2018 में सीरीज खेली गई थी और भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 मैचों की सीरीज में 5-1 से हराकर पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती थी।
यह भी पढ़ें - भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मार्च 2020 में खेले जाने वाली वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम
आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए एकदिवसीय मैचों क प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 401/3, ग्वालियर 2010
दक्षिण अफ्रीका - 438/4, मुंबई 2015
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 91, डरबन 2006
दक्षिण अफ्रीका - 117, नैरोबी 1999
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 153 रन, ढाका 2003
9 विकेट, सेंचुरियन 2018
दक्षिण अफ्रीका - 214 रन, मुंबई 2015
10 विकेट, शारजाह 2000 एवं कोलकाता 2005
# सबसे छोटी जीत
भारत - 1 रन, जयपुर 2010 एवं जोहान्सबर्ग 2011
2 विकेट, केपटाउन 2011
दक्षिण अफ्रीका - 5 रन, कानपुर 2015
2 विकेट - फरीदाबाद 2000
*बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर - 2001 रन, 57 मैच
जैक्स कैलिस - 1535 रन, 37 मैच
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
सचिन तेंदुलकर - 200*, ग्वालियर 2010
क्विंटन डी कॉक - 135, जोहान्सबर्ग 2013
# सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर - 5
एबी डीविलियर्स - 6
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
राहुल द्रविड़ - 14
जैक्स कैलिस - 11
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
अनिल कुंबले - 5
डेविड मिलर - 4
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 558 रन 6 मैच, 2018
एबी डीविलियर्स - 358 रन 5 मैच, 2015
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
अनिल कुंबले - 46 विकेट, 40 मैच
शॉन पोलक - 48 विकेट, 33 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
सुनील जोशी- 5/6, नैरोबी 1999
एलन डोनाल्ड - 5/29, कोलकाता 1991
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट
युजवेंद्र चहल - 3
लोनवाबो सोसोबे- 3
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार: 10-0-106-1, मुंबई 2015
वेन पार्नेल: 10-0-95-2, ग्वालियर 2010
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
कुलदीप यादव - 17 विकेट, 6 मैच, 2018
लोनवाबो सोसोबे- 13 विकेट, 5 मैच, 2011
*अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
सचिन तेंदुलकर - 57
जैक्स कैलिस - 37
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
महेंद्र सिंह धोनी - 19
हैंसी क्रोन्ये - 24
# सबसे बड़ी साझेदारी
सचिन तेंदुलकर एवं दिनेश कार्तिक - 194 रन, दूसरा विकेट, ग्वालियर 2010
गैरी कर्स्टन एवं हर्शल गिब्स - 235 रन, पहला विकेट, कोच्ची 2000
# सबसे ज्यादा कैच
विराट कोहली - 21 कैच, 27 मैच
ग्रीम स्मिथ - 19 कैच, 18 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 41 (30 कैच, 11 स्टंपिंग), 37 मैच
मार्क बाउचर - 42 (40 कैच, 2 स्टंपिंग), 33 मैच