IND vs SA: क्विंटन डी कॉक की कप्तान के तौर पर पहली सीरीज, फाफ डू प्लेसी जैसे दिग्गज के लिए एक बड़ा झटका

Ankit
फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां पर उसे तीन-तीन मैचों की टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान अगस्त में कर दिया गया। 15 सितंबर से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है। इस बार टी20 टीम की कमान फाफ डू प्लेसी की जगह क़्विंटन डी कॉक को सौंपी गई है। जब सभी खिलाड़ी मैदान में खेलेंगे तब आप भी फैंटेसी क्रिकेट खेल सकते हैं। आप मैच देखने के साथ- साथ Ballebaazi.com और ऐप पर खेल भी सकते हो। निम्नलिखित कोड का उपयोग कर बोनस प्राप्त करें -

INDSAF: ₹ 100 - ₹100000 की जमा राशि पर 30% बोनस प्राप्त करें

FIFTY: 11000 के जमा राशि पर 50% बोनस प्राप्त करें

SIXTY: 22000 की जमा राशि पर 60% बोनस प्राप्त करें

SEVENTY: 33000 की जमा राशि पर 70% बोनस प्राप्त करें

(13 सितंबर से 28 सितंबर तक मान्य)

इस बार रसी वैन डर डुसेन टी20 टीम के उपकप्तान की भूमिका में नजर आयेंगे। टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी, जिसकी कमान फाफ डू प्लेसी को सौंपी गई है। टेस्ट टीम के उपकप्तानी की जिम्मेदारी टेम्बा बावुमा संभालेंगे। डू प्लेसी की अगुवाई वाली टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे, स्पिन गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी और विकेटकीपर रूडी सेकेंड को पहली बार शामिल किया गया है। दूसरी तरफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों के साथ टेम्बा बावुमा, ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्टजे को चुना गया है।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के कार्यवाहक निदेशक कोरी वैन ज़ाइल ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "तीनों नये खिलाड़ियों ने चार- दिवसीय मैचों में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। हमें लगता है कि हमने सभी विभागों को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है। केशव महराज टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं, जिनके बैकअप के रूप में सेनुरन मुथुसामी और डेन पीट टीम में शामिल हैं।"

वैन ज़ाइल ने आगे कहा, "मैं यह कहना चाहूंगा कि फाफ डू प्लेसी सफेद गेंद के लिए हमारी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं।"

भारतीय टीम में वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज हराने वाली टीम से सभी प्रमुख खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जगह मिली है। टी20 टीम में हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है, जबकि जसप्रीत बुमराह और एम एस धोनी को टीम में नहीं चुना गया है। धोनी की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टी20 सीरीज में नहीं शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि टी20 सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर से धर्मशाला में जबकि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से विशाखापट्नम में होगी।

दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम: क़्विंटन डी कॉक (कप्तान), रसी वैन डर डुसेन, टेम्बा बवुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टूइन, ब्यूरन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टज़े, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और जॉन स्मट्स।

भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद एवं नवदीप सैनी

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), टेम्बा बवुमा, थ्यूनिस डी ब्रुइन, क़्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हम्जा, केशव महराज, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगीडी, एनरिक नॉर्टज़े , वर्नन फिलैंडर, डेन पीट, कगिसो रबाडा, रूडी सेकेंड।

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप- कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी एवं जसप्रीत बुमराह।

टी20 शेड्यूल:

पहला टी20: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में 15 सितंबर, शाम 7 बजे

दूसरा टी20: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, चंडीगढ़ में 18 सितंबर, शाम 7 बजे

तीसरा टी20: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 22 सितंबर, शाम 7 बजे

टेस्ट शेड्यूल: पहला टेस्ट: (2-6 अक्टूबर) ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम में, 9:30 AM

दूसरा टेस्ट: (10-14 अक्टूबर) महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में 9:30 AM

तीसरा टेस्ट: (19-23 अक्टूबर) JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में, 9:30 AM

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़