भारत vs दक्षिण अफ्रीका टी-20 विश्व कप हेड टू हेड

Last Modified Oct 31, 2022 14:18 IST


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए ज्यादातर मैच काफी रोमांचक रहे हैं। आखिर तक यह तय नहीं हो पाया था कि कौन सी टीम जीत रही है। अब तक भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम संघर्ष करती हुई दिखाई दी है तो आइए देखते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स



भारत vs दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड


भारत VS दक्षिण अफ्रीका - कुल मैच - 5
डेट भारत दक्षिण अफ्रीका मार्जिन
टी-20 विश्व कप 2007जीत हार 37 रनों से भारत की जीत
टी-20 विश्व कप 2009हार जीत 12 रनों से दक्षिण अफ्रीका की जीत
टी-20 विश्व कप 2010जीत हार 14 रनों से दक्षिण भारत की जीत
टी-20 विश्व कप 2012जीत हार 1 रनों से भारत की जीत
टी-20 विश्व कप 2014जीत हार 6 विकेट से भारत की जीत


भारत vs दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टी-20 विश्व कप 2007


पहली बार भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 2007 के T20 वर्ल्ड कप में आपस में भिड़ी थी । यह मैच डरबन में खेला गया था जहां पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। वहीँ रोहित शर्मा 40 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा थे।


उधर दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने 37 रनों से दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।



दक्षिण अफ्रीका vs भारत आईसीसी टी-20 विश्व कप 2009


2009 के T20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने थी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 51 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली।


उनकी इस पारी में सात चौके शामिल है। भारतीय टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने सटीक गेंदबाजी की उन्होंने 3 ओवर में मात्र 9 रन देकर 1 विकेट झटके।


जीत के लिए 130 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा के बल्लों से सर्वाधिक रन आए। उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जे बोथा 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर तीन विकेट लिए।


मैच खत्म होने के बाद एबी डिविलियर्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।



भारत vs दक्षिण अफ्रीका ICC T20 World 2010


भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार T20 वर्ल्ड कप में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाये। सुरेश रैना ने भारत की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों का सामना करके 101 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में भारत की ओर से दूसरे हाई स्कोरर युवराज सिंह रहे, उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए।


186 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन तक के आकडे तक ही पहुच पाई, और इस तरीके से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 14 रनों से इस मैच में हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जय कालिस ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली।


भारत की जीत के बाद सुरेश रैना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।



भारत vs दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टी-20 विश्व कप 2012


श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में चौथा ऐसा मौका था जब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर से आमने सामने थीं।


सिक्का उछाला गया और दक्षिण अफ्रीका के पाले में गिरा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए। भारत की ओर से सुरेश रैना ने सर्वाधिक 34 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली। वही साउथ अफ्रीका की टीम 152 रनों का पीछा करने उतरी पूरे विकेट खो कर 151 ही बना सकी।


इस रोमांचक मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात्र 1 रनों से हराया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से फैफ डू प्लेसिस ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। इस मैच के लिए युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए युवराज सिंह ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे।



दक्षिण अफ्रीका vs भारत आईसीसी टी-20 विश्व कप 2014


आखिरी बार भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 2014 के वर्ल्ड कप में एक दूसरे के विपरीत मैदान में उतरी और यह सेमीफाइनल का मैच था।


साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका ने 172 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से डू प्लेसिस ने 58 रनों की पारी खेली। 172 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर 1 गेंद में 4 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया।


विराट कोहली ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 72 रन बनाए। विराट कोहली को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।