भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। भारत की नज़रें घरेलू सीजन के पहले टी20 सीरीज में जीत हासिल करने पर होगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 8 और दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं। गौरतलब है कि भारत ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ही खेला था। हालाँकि भारत ने अभी तक भारत में दक्षिण अफ्रीका को टी20 में नहीं हराया है।
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1 दिसम्बर 2006 को जोहान्सबर्ग में खेला गया था और उस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीम के बीच आखिरी टी20 सीरीज फरवरी 2018 दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज़ की थी।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 203/5 (जोहान्सबर्ग, 2018)
दक्षिण अफ्रीका - 219/4 (जोहान्सबर्ग, 2012)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 92 (कटक, 2015)
दक्षिण अफ्रीका - 116/9 (डरबन, 2007)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 37 रन (डरबन, 2007), 6 विकेट (जोहान्सबर्ग 2006 एवं ढाका 2014)
दक्षिण अफ्रीका - 12 रन (नॉटिंघम, 2009), 7 विकेट (धर्मशाला, 2015)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 1 रन (कोलंबो, 2012)
दक्षिण अफ्रीका - 11 रन (जोहान्सबर्ग, 2012), 6 विकेट (कटक 2015 एवं सेंचुरियन 2018)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
*बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा (341 रन, 11 मैच)
जेपी डुमिनी (295 रन, 10 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
रोहित शर्मा (106, धर्मशाला 2015)
कॉलिन इन्ग्राम (78, जोहान्सबर्ग 2012)
# सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर
रोहित शर्मा - 3 (2 अर्धशतक, 1 शतक)
जेपी डुमिनी - 3 अर्धशतक
# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सुरेश रैना - 13
जेपी डुमिनी - 16
# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सुरेश रैना - 5 (ग्रोस आइलेट, 2010) एवं रोहित शर्मा - 5 (धर्मशाला, 2015)
जेपी डुमिनी - 7 (धर्मशाला, 2015) एवं हेनरिक क्लासेन - 7 (सेंचुरियन, 2018)
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
अम्बाती रायुडू - 2
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
शिखर धवन - 143 रन, 3 मैच (2018)
जेपी डुमिनी - 122 रन, 3 मैच (2018)
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
आर अश्विन- 10 विकेट, 6 मैच
जूनियर डाला - 7 विकेट, 3 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार - 5/24 (जोहान्सबर्ग, 2018)
एल्बी मोर्कल - 3/12 (कटक, 2015)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट
भुवनेश्वर कुमार एवं आरपी सिंह - 1
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल: 4-0-64-0 (सेंचुरियन, 2018)
डेन पैटरसन: 4-0-51-0 (सेंचुरियन, 2018)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 7 विकेट, 3 मैच (2018)
जूनियर डाला - 7 विकेट, 3 मैच (2018)
*अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी - 13 मैच
जेपी डुमिनी - 10 मैच
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी - 9 मैच
ग्रीम स्मिथ - 4 मैच
# सबसे बड़ी साझेदारी
विराट कोहली एवं रोहित शर्मा - 138 रन, दूसरा विकेट (धर्मशाला, 2015)
जैक्स कैलिस एवं कॉलिन इन्ग्राम - 119 रन, दूसरा विकेट (जोहान्सबर्ग, 2012)
# सबसे ज्यादा कैच
रोहित शर्मा - 9 कैच, 11 मैच
एबी डीविलियर्स - 6 कैच, 9 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 5 (4 कैच, 1 स्टम्पिंग), 13 मैच
हेनरिक क्लासेन - 4 (4 कैच, 0 स्टंपिंग), 3 मैच