भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज दोनों टीमों की तैयारियों के लिए काफी अहम है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 9 और दक्षिण अफ्रीका ने 6 मैच जीते हैं। गौरतलब है कि भारत ने 2006 में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ही खेला था।
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1 दिसम्बर 2006 को जोहान्सबर्ग में खेला गया था और उस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीम के बीच आखिरी टी20 सीरीज सितम्बर 2019 में भारत में खेली गई थी और 1-1 से बराबर रही थी।
आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 203/5 (जोहान्सबर्ग, 2018)
दक्षिण अफ्रीका - 219/4 (जोहान्सबर्ग, 2012)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 92 (कटक, 2015)
दक्षिण अफ्रीका - 116/9 (डरबन, 2007)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 37 रन (डरबन, 2007), 7 विकेट (मोहाली 2019)
दक्षिण अफ्रीका - 12 रन (नॉटिंघम, 2009), 9 विकेट (बैंगलोर, 2019)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 1 रन (कोलंबो, 2012), 6 विकेट (जोहान्सबर्ग 2006 एवं ढाका 2014)
दक्षिण अफ्रीका - 11 रन (जोहान्सबर्ग, 2012), 6 विकेट 6 विकेट (कटक 2015 एवं सेंचुरियन 2018)
*बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा (362 रन, 13 मैच)
जेपी डुमिनी (295 रन, 10 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
रोहित शर्मा (106, धर्मशाला 2015)
क्विंटन डी कॉक (79*, बैंगलोर 2019)
# सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर
रोहित शर्मा - 3 (2 अर्धशतक, 1 शतक)
जेपी डुमिनी - 3 अर्धशतक
# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा - 14
जेपी डुमिनी - 16
# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सुरेश रैना - 5 (ग्रोस आइलेट, 2010) एवं रोहित शर्मा - 5 (धर्मशाला, 2015)
जेपी डुमिनी - 7 (धर्मशाला, 2015) एवं हेनरिक क्लासेन - 7 (सेंचुरियन, 2018)
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
अम्बाती रायुडू - 2
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
शिखर धवन - 143 रन, 3 मैच (2018)
क्विंटन डी कॉक - 131 रन, 2 मैच (2019)
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
आर अश्विन- 10 विकेट, 6 मैच
जूनियर डाला - 7 विकेट, 3 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार - 5/24 (जोहान्सबर्ग, 2018)
एल्बी मोर्कल - 3/12 (कटक, 2015)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट
भुवनेश्वर कुमार एवं आरपी सिंह - 1
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल: 4-0-64-0 (सेंचुरियन, 2018)
डेन पैटरसन: 4-0-51-0 (सेंचुरियन, 2018)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 7 विकेट, 3 मैच (2018)
जूनियर डाला - 7 विकेट, 3 मैच (2018)
*अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी एवं रोहित शर्मा - 13 मैच
जेपी डुमिनी - 10 मैच
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी - 9 मैच
ग्रीम स्मिथ - 4 मैच
# सबसे बड़ी साझेदारी
विराट कोहली एवं रोहित शर्मा - 138 रन, दूसरा विकेट (धर्मशाला, 2015)
जैक्स कैलिस एवं कॉलिन इन्ग्राम - 119 रन, दूसरा विकेट (जोहान्सबर्ग, 2012)
# सबसे ज्यादा कैच
रोहित शर्मा - 9 कैच, 13 मैच
एबी डीविलियर्स - 6 कैच, 9 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 5 (4 कैच, 1 स्टम्पिंग), 13 मैच
हेनरिक क्लासेन - 4 (4 कैच, 0 स्टंपिंग), 3 मैच