भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और तीसरा मैच जीतकर भी वो सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम आखिरी मैच जीतकर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।
भारतीय टीम ने अभी तक इस सीरीज में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। रोहित शर्मा ने जहां पहले मैच में शानदार शतक लगाया था तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम उम्मीद करेगी कि उसके बल्लेबाज तीसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करे, ताकि वो इस मैच में वापसी कर सकें।
आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल:
# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा।
# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा।
# भारतीय समयानुसार मुकाबला कब शुरू होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।