भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 15 टेस्ट भारत और 17 टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, वहीं 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। इन 42 मैचों में 23 मैच दक्षिण अफ्रीका में खेले गए हैं, जिसमें मेजबानों ने 12 मैचों में जीत हासिल की है और भारत को सिर्फ 4 मैच में जीत मिली है एवं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत में 19 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 और दक्षिण अफ्रीका को 5 मैचों में जीत मिली है एवं 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 13-17 नवम्बर 1992 को डरबन में खेला गया था और वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2021-22 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी, जिसमें मेजबान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 643/6 (कोलकाता, 2010)
दक्षिण अफ्रीका - 620/4 (सेंचुरियन, 2010)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 66 (डरबन, 1996)
दक्षिण अफ्रीका - 79 (नागपुर, 2015)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - पारी एवं 202 रन (रांची, 2019), 337 रन (दिल्ली, 2015), 8 विकेट (कोलकाता, 2004 एवं कानपुर, 2008)
दक्षिण अफ्रीका - पारी एवं 90 रन (अहमदाबाद, 2008), 329 रन (कोलकाता, 1996), 10 विकेट (डरबन, 2013)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 63 रन (जोहान्सबर्ग, 2018), 8 विकेट (कोलकाता, 2004 एवं कानपुर, 2008)
दक्षिण अफ्रीका - 72 रन (केपटाउन, 2018), 4 विकेट (मुंबई, 2000)
बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर (1741 रन, 25 मैच)
जैक्स कैलिस (1734 रन, 18 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
वीरेंदर सहवाग - 319 (चेन्नई, 2008)
हाशिम अमला - 253* (नागपुर, 2010)
# सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर - 7 शतक
जैक्स कैलिस - 7 शतक
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
ग्रीम स्मिथ - 8
सौरव गांगुली - 7
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
ज़हीर खान एवं इशांत शर्मा - 5
कगिसो रबाडा - 5
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा - 529 रन, 3 मैच (2019)
जैक्स कैलिस - 498 रन, 3 मैच (2010-11)
गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
अनिल कुंबले - 84 विकेट, 21 मैच
डेल स्टेन - 65 विकेट, 14 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
शार्दुल ठाकुर - 7/61 (जोहान्सबर्ग, 2022)
लांस क्लूजनर - 8/64 (कोलकाता, 1996)
# टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
रविचंद्रन अश्विन - 12/98 (नागपुर, 2015)
एलन डोनाल्ड - 12/139 (पोर्ट एलिज़ाबेथ, 1992)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 5
डेल स्टेन - 5
# एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट
रविचंद्रन अश्विन एवं वेंकटेश प्रसाद - 1
एलन डोनाल्ड, डेल स्टेन एवं शॉन पोलक - 1
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
रविचन्द्रन अश्विन - 31 विकेट, 4 मैच (2015)
डेल स्टेन - 21 विकेट, 3 मैच (2010-11)
अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
सचिन तेंदुलकर - 25
हाशिम अमला - 21
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
विराट कोहली - 12
ग्रीम स्मिथ - 15
# सबसे बड़ी साझेदारी
रोहित शर्मा - मयंक अग्रवाल (317 रन, पहला विकेट, विशाखापट्ट्नम, 2019)
हाशिम अमला - जैक्स कैलिस (340 रन, तीसरा विकेट, नागपुर, 2010)
# सबसे ज्यादा कैच
राहुल द्रविड़ - 21 कैच, 21 मैच
एबी डीविलियर्स - 25 कैच, 20 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
ऋद्धिमान साहा - 29 शिकार, 9 मैच (26 कैच, 3 स्टंप)
मार्क बाउचर - 60 शिकार, 14 मैच (58 कैच, 2 स्टंप)