भारतीय टीम में दो नए खिलाड़ियों का डेब्यू, दक्षिण अफ्रीका करेगी पहले बल्लेबाजी 

INDIA vs SOUTH AFRICA, 1st ODI (PIC - BCCI)
INDIA vs SOUTH AFRICA, 1st ODI (PIC - BCCI)

लखनऊ में खेले जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच (IND vs SA) में भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने कहा कि विकेट पर थोड़ी नमी है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं। इसके अलावा कॉम्बिनेशन में उन्होंने 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों का जिक्र किया। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई अपना वनडे डेब्यू करेंगे।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। हमें बल्ले से काम करना है और हमें पहले कुछ ओवरों के बाद उसी के अनुसार सामंजस्य बिठाने की जरूरत है। आपको विभिन्न प्रारूपों से जल्दी सामंजस्य बैठाना होगा और हम अब भी उन टी20 कौशल को काबू में रखना चाहते हैं। हमारे लिए हर मैच बड़ा मौका है। उनकी टीम में जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और तबरेज शम्सी की वापसी हुई है।

आपको बता दें कि आज का मैच 40-40 ओवरों का होगा। पहला पावरप्ले 8 ओवरों का, दूसरा 24 ओवरों का और तीसरा भी 8 ओवरों का ही होगा। एक गेंदबाज अधिकतम 8 ओवर ही डाल पायेगा।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका : जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications