India vs South Africa T20 WC Final Live Telecast Details: मौजूदा समय में मलेशिया में अंडर-19 वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का समापन 2 फरवरी को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया की कोशिश लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोशिश भी चैंपियन बनने की होगी।
गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी जोरदार रहा है। डिफेंडिंग चैंपियंस ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है।
दूसरी तरफ, प्रोटियाज टीम भी विजय रथ पर सवार है। इस टीम ने भी मेगा इवेंट में एक बार भी शिकस्त का सामना नहीं किया है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि रविवार को दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
अब ज्यादातर फैंस के मन में ये सवाल होगा कि इस मैच को लाइव देखने का लुत्फ कब, कहां और कैसे उठाया जा सकता है? इन सभी सवालों के जवाब आपको हम इस आर्टिकल में देंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंडर-19 वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल कब होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंडर-19 वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच रविवार, 2 फरवरी को खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंडर-19 वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंडर-19 वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंडर-19 वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंडर-19 वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंडर-19 वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
अंडर-19 वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स विभिन्न नेटवर्क्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस मैच का लुत्फ मोबाइल के जरिए उठाना चाहते हैं, तो डिज्नी हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।