भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) के पहले मैच में श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी चुनी है। टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि ओस का फैक्टर बाद में होगा। हम वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं कर पाए लेकिन अन्य टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हमारा वही बल्लेबाजी क्रम है जो हमारे पास पहले था। गेंदबाजों को बदला जाएगा।
वहीं भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। हां, यह लक्ष्य का पीछा करने वाला मैदान है लेकिन हम आम तौर पर खुद को अधिक कठिन परिस्थितियों में रखना चाहते हैं। जो भी यहां आएगा, हम सुनिश्चित करेंगे कि हम उन्हें आत्मविश्वास दें। इसके अलावा, पांड्या ने टीम में शुभमन गिल और शिवम मावी के डेब्यू की जानकारी भी दी। वहीं अर्शदीप चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका : पैथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मधुशंका।