INDvSL, दूसरा टेस्ट: चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में एक पारी और 239 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहली पारी में 205 रन बनाने वाली श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 166 रन ही बना सकी। भारत ने मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली के दोहरे शतक और मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 610/6 का विशाल स्कोर बनाया था। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है। आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # रविचन्द्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 300 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। अश्विन ने 54वें मैच में 300वां विकेट लिया और डेनिस लिली (56) का रिकॉर्ड तोड़ा। # अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किये। टेस्ट में उनके नाम 300, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 150 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 52 विकेट हैं। # अश्विन ने 2017 में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किये और लगातार तीसरे साल उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड शेन वॉर्न (1993-95) और मुथैया मुरलीधरन (2000-02) ने बनाया था। # अश्विन ने कोहली की कप्तानी में अभी तक 181 विकेट हासिल किये हैं और यह किसी भी भारतीय गेंदबाज-कप्तान की जोड़ी के सबसे ज्यादा विकेट के रिकॉर्ड है। इससे पहले रिकॉर्ड अनिल कुंबले - मोहम्मद अजहरुदीन (179) की जोड़ी के नाम था। # भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से हराया और पारी के अंतर से अपनी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बराबर किया। 2007 में भारत ने ढाका में बांग्लादेश को इसी अंतर से हराया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में यह पारी के अंतर से श्रीलंका की सबसे बड़ी हार और कुल मिलाकर 100वीं टेस्ट हार है। # श्रीलंका की टीम 2017 में अभी तक 7 टेस्ट हार चुकी है और एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट हारने का अपना रिकॉर्ड उन्होंने बराबर किया। इससे पहले 2015 में भी श्रीलंका को 7 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। # भारतीय टीम ने 2017 में अभी तक 32 अंतरराष्ट्रीय मैच (7 टेस्ट, 19 एकदिवसीय और 6 टी20) जीत लिए हैं और ये उनका नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 2016 में भारतीय टीम ने 31 मैच जीते थे। विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (38 मैच, 2003) के नाम है। # विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अभी तक 31 टेस्ट मैचों में 20 टेस्ट जीत लिए हैं। # विराट कोहली ने अपने 62वें टेस्ट में छठी बार मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीता।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now