कोलकाता में तीन मैचों की सीरीज (IND vs SL) के दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराते हुए 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 39.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 215 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 43.2 ओवर में 219/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 29 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। छठे ओवर में अविष्का फर्नांडो 20 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। अपना डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिन्दु फर्नांडो ने कुसल मेंडिस (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। 103 के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा बिना खाता खोले ही चलते बने। नुवानिन्दु अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और 50 रन बनाकर 118 के स्कोर पर रन आउट हुए। 23वें ओवर में कुलदीप यादव ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को आउट कर बड़ा झटका दिया। शनाका 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चरिथ असलंका ने 15 रन बनाये। निचले क्रम से उपयोगी योगदान देखने को मिले। दुनिथ वेल्लालागे ने 32, वानिन्दु हसरंगा 21 और चमिका करुणारत्ने ने 17 रन बनाये। कसुन रजिता भी 17 रन बनाकर नाबाद रहे। कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। भारत के मोहममद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने पांचवें ओवर में 33 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (17) का विकेट गंवाया। शुभमन गिल भी 21 रन बनाकर 41 के स्कोर पर लाहिरू कुमारा का शिकार बने। विराट कोहली भी दसवें ओवर में 62 के स्कोर पर 4 रन बनाकर चलते बने। श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली और 14वें ओवर में 86 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने स्कोर को 160 के पार पहुँचाया। हार्दिक 36 रन बनाकर 161 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल ने 21 रनों की पारी खेली लेकिन 191 के स्कोर पर 40वें ओवर में आउट हो गए। हालाँकि, राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया और कुलदीप यादव (10*) के साथ सातवें विकेट के लिए अविजित 28 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। राहुल 64 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट चटकाए।