पुणे में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 206/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 190/8 का ही स्कोर बना पाई। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने जबरदस्त शुरुआत की। कुसल मेंडिस और पैथुम निसांका की जोड़ी ने पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 55 रन जड़ दिए। मेंडिस ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टी20 करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया। 80 के स्कोर पर मेंडिस को 52 के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट करते हुए युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई। भानुका राजपक्षे ने निराश किया और 2 रन बनाकर 83 के स्कोर पर उमरान मलिक का शिकार बने। निसांका 33 रन बनाकर 96 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। धनंजय डी सिल्वा को 3 के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल ने चलता किया। चरिथ असलंका ने कुछ जबरदस्त शॉट जड़े लेकिन 16वें ओवर में उमरान ने चलता किया। असलंका 19 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। वानिन्दु हसरंगा खाता भी नहीं खोल पाए और 138 के स्कोर पर उमरान का तीसरा शिकार बने। यहाँ से कप्तान दसुन शनाका और चमिका करुणारत्ने के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई। इस साझेदारी में शनाका ने आक्रमण किया और महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 27 गेंदों में 68 रनों की अविजित साझेदारी हुई और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गए। शनाका ने 22 गेंदों में छह छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाये। वहीं करुणारत्ने 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए उमरान मलिक ने तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। टीम के दोनों ओपनर इशान किशन और शुभमन गिल क्रमशः 2 और 5 रन बनाकर कसुन रजिता का शिकार बने। अपना डेब्यू मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी ने चौके के साथ शुरुआत की लेकिन 5 रन बनाकर 21 के स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या भी 12 रन बनाकर चलते बने। पिछले मैच में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले दीपक हूडा 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए और भारत ने 57 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया। यहाँ से सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में बड़े शॉट खेले। दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किये। इन दोनों के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई, जो टी20 में भारत की छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। सूर्यकुमार 51 रन बनाकर 148 के स्कोर पर आउट हुए। बल्लेबाजी करने आये शिवम मावी ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और अक्षर पटेल के साथ 41 रनों की साझेदारी की। अंतिम ओवर में 21 रनों की दरकार थी लेकिन दसुन शनाका ने तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल का विकेट निकालकर भारत की उम्मीदें समाप्त कर दी। अक्षर 31 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मावी ने आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 26 रन बनाये। इस तरह भारत को हार मिली।