भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) का दूसरा मैच पुणे में है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हार्दिक ने अपने फैसले को लेकर कहा कि सोचा कि ओस बाद में आ सकती है, और विकेट अच्छा लग रहा है और इसे बदलना नहीं चाहिए। हमने जिस तरह से गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया उससे खुश हूं। वानखेड़े में 160 रन के स्कोर का बचाव करने के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। संजू सैमसन चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं अर्शदीप सिंह फिट हो चुके हैं और उन्हें हर्षल पटेल की जगह शामिल किया गया है। इस तरह टीम में दो बदलाव हैं।
वहीं श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं है और उन्होंने अपने उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है।
भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका : पैथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मधुशंका।