भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) का तीसरा और अंतिम मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिच अच्छी लग रही है, इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश रहेगी। अभी भी बहुत से क्षेत्रों में हम सुधार कर सकते हैं, आज उन क्षेत्रों में सुधार करने का मौका है। हम परफेक्ट के करीब खेलना चाहेंगे क्योंकि आप कभी परफेक्ट नहीं हो सकते। रोहित शर्मा ने दो बदलावों की भी जानकारी दी। हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक़ की जगह सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है।
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि यहां का वातावरण काफी हद तक श्रीलंका जैसा ही लगता है। हम शुरुआत में अच्छे रहे हैं लेकिन बल्लेबाज इसके बाद फायदा नहीं उठा पाए, यह ऐसी चीज है जिसमें हमें सुधार करना होगा।
भारत और श्रीलंका की तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), नुवानिन्दु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अशेन बंडारा, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, जेफ्री वेंडरसे, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा।