भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

श्रीलंका और भारत के बीच गुरुवार को तीसरा और निर्णायक टी20 मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीता है और अब तीसरे मैच में सीरीज जीतने वाली टीम का पता चलेगा। श्रीलंकाई टीम ने कल ही भारतीय टीम को हराया है, ऐसे में उनके हौसले बुलंद कहे जा सकते हैं। भारतीय टीम में क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं, ऐसे में टीम इंडिया के पास ज्यादा बल्लेबाज बचे नहीं हैं।

पिछले मैच में भारतीय टीम के लिए चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। नवदीप सैनी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। ऐसे में इस बार भी एक नया खिलाड़ी भारतीय प्लेइंग इलेवन में देखने को मिल सकता है। श्रीलंका के स्पिनरों ने कमाल करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की रन गति पर लगाम लगाने का काम किया है। कप्तान शिखर धवन के कन्धों पर एक बार फिर से एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। देखना होगा कि इस बार दोनों ही टीमों की रणनीति क्या होगी। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन भी देखने लायक होगी क्योंकि उनके पास बल्लेबाजों की कमी साफ़ तौर पर देखी जा सकती है।

संभावित एकादश

श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसारंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा और अकिला धनंजय।

भारत: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, नवदीप सैनी/ईशान पोरेल/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती।

पिच और मौसम की जानकारी

आर प्रेमदासा स्टेडियम की सतह धीरे-धीरे पूरी श्रृंखला में धीमी हो गई है, और हमें तीसरे टी20 मसीह में एक बार फिर से एक धीमा खेल देखने को मिल है। गेंद की चमक खोने के बाद धीमी गेंदें बहुत प्रभावी हो जाती हैं, जिससे स्पिनरों को बहुत अधिक टर्न मिलने की संभावना होती है। मौसम की बात करें, तो आसमान में बादल रहने के आसार हैं और बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मैच का सीधा प्रसारण रात 8 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। सोनी लिव एप पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma