श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए अंतिम मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल करते हुए भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) 3-0 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर की शानदार 73 रन की नाबाद पारी की मदद से 19 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रेयस को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# भारतीय टीम ने नवंबर 2021 से अब तक लगातार 12वीं टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की और लगातार सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत के मामले में अफगानिस्तान और रोमानिया की बराबरी की।
# श्रेयस अय्यर (204*) बिना आउट हुए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 200 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (217*) टॉप पर हैं।
#श्रेयस अय्यर (204 रन बनाम श्रीलंका, 2022 ) ने भारत के लिए तीन मैच की टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली (199 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016) को पीछे छोड़ा।
# श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन के मामले में श्रेयस अय्यर (204) तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर डेविड वॉर्नर (211) मौजूद हैं।
# घरेलू द्विपक्षीय टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर (58*, 74*, 73*) तीन अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
# पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने लगातार 12वीं जीत दर्ज की।
#लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी 54वीं जीत दर्ज की और संयुक्त रूप से पाकिस्तान के साथ शीर्ष पर मौजूद है।
# घर पर सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत के मामले में भारत (40) ने न्यूजीलैंड (39) को पीछे छोड़ा।
# रोहित शर्मा 125 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ सबसे ज्यादा कैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
# टी20 अंतरराष्ट्रीय में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक 29 सिंगल डिजिट स्कोर के साथ रोहित शर्मा पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। उनके बाद पॉल स्टर्लिंग हैं, जिनके नाम 28 सिंगल डिजिट स्कोर दर्ज हैं।
#रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 6वीं बार श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा का शिकार बने।