राजकोट में सीरीज (IND vs SL) के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 91 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 228/5 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवर में 137 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के सूर्यकुमार यादव को नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अक्षर पटेल को ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआत खराब रही। धाकड़ बल्लेबाज इशान किशन महज 1 रन बनाकर 3 के स्कोर पर पहले ही ओवर में आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला और 31 गेंदों में 49 रनों की साझेदारी की। त्रिपाठी ने जबरदस्त शॉट खेले और 16 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 35 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। यहाँ से सूर्यकुमार यादव और गिल की जबरदस्त बल्लेबाजी को देखने को मिली। भारत ने 11वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा प्राप्त किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। गिल 36 गेंदों में 46 रन बनाकर 163 रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या और दीपक हूडा कुछ खास नहीं कर पाए और दोनों बल्लेबाज 4-4 रन बनाकर तेजी से स्कोर को बढ़ाने के प्रयास में आउट हुए। हालाँकि, सूर्यकुमार ने धाकड़ खेल जारी रखा और 45 गेंदों में अपने टी20 करियर का तीसरा और भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। अंत में अक्षर पटेल ने भी आकर कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले और सूर्यकुमार के साथ मिलकर 39 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। सूर्यकुमार 51 गेंदों में सात चौके और नौ छक्के की मदद से 112 और अक्षर पटेल 9 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। कुसल मेंडिस और पैथुम निसांका की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। मेंडिस 23 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। उनके जोड़ीदार निसांका भी 15 रन बनाकर चलते बने। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे अविष्का फर्नांडो महज 1 रन बना पाए। चरिथ असलंका ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन 19 रन बनाकर 84 के स्कोर पर आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा ने 22 और कप्तान दासुन शनाका ने 23 रन बनाये। कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 17वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई । भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच 10 से 15 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी वापसी करेंगे।।