IND vs SL : भारत की पहले बल्लेबाजी, श्रीलंका ने किया बड़ा बदलाव 

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका
भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला राजकोट में है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी पिच लग रही है, पिछली बार जब हम यहां खेले थे तो गेंद से हरकत हुई थी, हमें रात में अधिक स्विंग मिल सकती है। मैं चीजों को नहीं खींचता, हमें सिर्फ इस मैच में अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान देने की जरूरत है। पिछले मैच में हम अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे, लेकिन फिर भी हमने मैच को लंबा खींच लिया।

वहीं श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि उनका भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का ही फैसला होता। इस मुकाबले में भी उसी एप्रोच को जारी रखेंगे। इसके अलावा उन्होंने एक बदलाव की भी जानकारी दी और भानुका राजपक्षे की जगह अविष्का फर्नांडो को लाया गया है।

भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका : पैथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मधुशंका।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment