2023 एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जाना है। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। शनाका ने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है और दोपहर में थोड़ा टर्न होगा। पिछले साल हमें इतनी भीड़ नहीं मिल पाई थी लेकिन इस बार हम सचमुच भाग्यशाली हैं। मैं युवाओं से बहुत खुश हूं। यह एक अच्छी टीम है और परिणाम सामने हैं, यह वर्ल्ड कप के लिए अच्छा प्रोत्साहन है। श्रीलंका ने चोटिल होकर बाहर होने वाले महीश तीक्षणा की जगहदुशान हेमंथाा को शामिल किया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विकेट ड्राई लग रही है और हम भी पहले बल्लेबाजी करते। श्रीलंका जो भी स्कोर करेगा, हम उसे हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं। यह गेंद के साथ आक्रामक होने और यह देखने का अच्छा मौका है कि सतह क्या पेशकश कर सकती है। आज हमारा काम गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना है और फिर देखना है कि हम बल्ले से क्या कर सकते हैं। फैंस शानदार थे, दोनों टीमों को अच्छा समर्थन मिला, लेकिन श्रीलंका को शायद थोड़ा ज़्यादा समर्थन मिला। उम्मीद है कि उन्हें एक अच्छा फाइनल देखने को मिलेगा।
रोहित ने बताया कि चोटिल अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। वहीं विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की फाइनल में वापसी हुई है। तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया गया है।
फाइनल मुकाबले लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पैथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, प्रमोद मधुशन, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा