INDvSL: कोहली के बिना टीम इंडिया धर्मशाला में धावा बोलने के लिए है तैयार, रोहित शर्मा होंगे कप्तान

टेस्ट में विराट प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली फ़िलहाल छुट्टियां मना रहे हैं और इस समय वह देश में भी नहीं हैं। उनकी ग़ैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर है, टेस्ट के बाद अब रविवार से श्रीलंका और भारत के बीच सीमित ओवर की जंग शुरू होगी। 1-0 से टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद साल के इस आख़िरी महीनें में इन दोनों देशों के बीच 6 सीमित ओवर मुक़ाबले खेले जाएंगे, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 की सीरीज़ होगी। मेहमान और मेज़बान दोनों ही टीमों के कप्तानों का डेब्यू धर्मशाला में पहले वनडे के साथ इस सीरीज़ की शुरुआत होगी जहां दोनों ही टीमों की कमान नए कप्तानों के कंधों पर होगी। विराट कोहली की अनुपस्थिति में जहां रोहित शर्मा इस वनडे और टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया के कप्तान होंगे, तो श्रीलंका की कप्तानी का दायित्व भी अनुभवी ऑलराउंडर थिसारा परेरा के कंधों पर होगा। श्रीलंका के लिए साल 2017 में सभी फ़ॉर्मेट को मिलाकर परेरा सांतवे कप्तान होंगे, रोहित शर्मा ही की तरह परेरा भी पहली बार वनडे मुक़ाबलों में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। यानी भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों के कप्तानों का डेब्यू धर्मशाला में एक साथ होगा। कोहली की ग़ैरमौजूदगी में भी श्रीलंका के सामने होगी ‘विराट’ चुनौती टेस्ट सीरीज़ में अगर श्रीलंकाई खिलाड़ियों को किसी ने सबसे ज़्यादा परेशान किया था तो वह थे भारतीय कप्तान विराट कोहली, जिनके बल्ले से दो दोहरे शतकों के साथ 610 रन आए थे। श्रालंकाई टीम के लिए राहत की बात होगी कि कोहली इस सीरीज़ में नहीं होंगे, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के मौजूदा वनडे फ़ॉर्म और शानदार खिलाड़ियों के भरे होने से उनके लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली। टेस्ट के मुक़ाबले टीम इंडिया की ये टीम बिल्कुल अलग है, जहां पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे खिलाडियों से पार पाना मेहमान के लिए मुश्किल होगा। इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का टेस्ट टीम में चयन युवा खिलाड़ियों के लिए सीख है: रोहित शर्मा प्रोटियाज़ दौरे से पहले फ़ॉर्म में लौटने का रहाणे के पास होगा आख़िरी मौक़ा वनडे सीरीज़ में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ही नज़र आएंगे। हालांकि धवन को बुख़ार होने की ख़बरें आ रही थीं, पर रोहित शर्मा ने मैच से पहले उनके फ़िट होने की उम्मीद जताई है। जबकि नंबर-3 पर कोहली की ग़ैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे पर ज़िम्मेदारी होगी, लेकिन धवन नहीं खेलते हैं तो फिर रहाणे सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे और नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। रहाणे के लिए टेस्ट सीरीज़ बेहद निराशाजनक रही थी जहां 5 पारियों में वह सिर्फ़ एक बार दहाई का आंकड़ा छू पाए थे। ऐसे में प्रोटियाज़ दौरे से पहले लय में लौटने के लिए वह भी बेक़रार होंगे, हालांकि वनडे फ़ॉर्मेट में रहाणे के बल्ले से इस साल काफ़ी रन आए हैं लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इस मौक़े को आख़िरी अवसर के तौर पर ज़रूर भुनाना चाहेगा मुंबई का ये कलात्मक बल्लेबाज़, धर्मशाला की उछाल वाली पिच उनके लिए मुफ़ीद भी हो सकती है। नंबर-4 की जगह को अपने नाम करने के लिए बेताब हैं दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से नंबर-4 पर कई प्रयोग करती आ रही है, जहां मनीष पांडे से लेकर केदार जाधव, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक तक को आज़माया जा चुका है। लेकिन अब तक कोई भी खिलाड़ी इस जगह पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित नहीं कर सका है, अगर इसके सबसे क़रीब कोई पहुंचा है तो वह हैं दिनेश कार्तिक। जो हाल ही में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हुई वनडे सीरीज़ में नंबर-4 पर खेलते हुए लय में नज़र आए थे। उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज़ में दिनेश कार्तिक शानदार प्रदर्शन के साथ नंबर-4 अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी पर होगी ‘डबल रोल’ की ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया की कमान ज़रूर है लेकिन कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम को अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी से काफ़ी उम्मीदें होंगी। मैदान पर तो रोहित शर्मा को सलाह मशवरा देने का रोल धोनी निभाएंगे ही, साथ ही साथ मध्यक्रम को ठोस बनाने का काम भी माही के भरोसेमंद कंधों पर ही होगा। केदार जाधव, मनीष पांडे और युवा श्रेयस अय्यर के साथ साथ हरफ़नमौला हार्दिक पांड्या को मार्गदर्शन देना और ज़रूरत पड़ने पर टीम को संकट से निकालते हुए मैच फ़िनिश करने की भूमिका भी धोनी को उठानी होगी। चोटिल केदार जाधव की जगह वाशिंगटन सुदंर मैच से ठीक पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है, मध्यक्रम बल्लेबाज़ केदार जाधव प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह पूरी सीरीज़ से अब बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की ओर से जारी एक बयान में ये बात साफ़ हुई कि जाधव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और अब उन्हें पूरी सीरीज़ से बाहर होना पड़ेगा। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है, लेकिन धर्मशाला वनडे में जाधव की जगह मनीष पांडे का नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी करना तय माना जा रहा है। पिच का पेंच और मौसम का मिज़ाज हिमालय की गोद में बसे इस शहर में दिसंबर के महीने में काफ़ी ठंड पड़ती है और नज़ारा बेहद ख़ूबसूरत रहता है। सफ़ेद बर्फ़ की चादर ओढ़े पहाड़ों के बीच में बने इस स्टेडियम की सुदंरता का कोई जवाब नहीं। यही वजह है कि आमूमन 1.30 बजे दिन में शुरू होने वाले दिन-रात्रि के मुक़ाबले को धर्मशाला और मोहाली में सुबह 11.30 बजे से कराया जा रहा है। क्योंकि रात होते ही धर्मशाला में कड़ाके की ढंड पड़ती है और खिलाडियों के साथ साथ दूर दूर से आने वाले क्रिकेट फ़ैंस को भी दिक़्क़तों का सामना न करना पड़े। रविवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारिश और बर्फ़बारी की भी संभावना बताई जा रही है, अगर ऐसा हुआ तो फिर मैच में व्यवधान आ सकता है। जिसका मतलब हुआ कि पिच में नमी स्वाभाविक है और धर्मशाला की पिच में हमेशा से तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद रहती है, यानी टॉस जीतने वाले टीम पहले गेंदबाज़ी करते हुए पिच से पूरी मदद लेने की फ़िराख़ में रहेगी। हालांकि बल्लेबाज़ों के लिए भी अच्छी उछाल की वजह से शॉट खेलना आसान रहेगा और साथ ही आउटफ़िल्ड के भी तेज़ होने की संभावना है। कुल मिलाकर अगर बारिश और बर्फ़बारी ने रुकावट नहीं पैदा किया तो क्रिकेट फ़ैंस को वादियों की ख़ूबसूरती के बीच रविवार को एक अच्छा क्रिकेट देखने को मिल सकता है। भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-XI भारत संभावित-XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह श्रीलंका संभावित-XI: निरोशन डिकवेला, उपल थरंगा, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज़, लहिरू थिरिमने, असेला गुनारत्ने, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, अकीला धनंजय और दुशमंथा चमीरा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications