भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन टॉस के बाद बारिश आ गई और उसके बाद मैच शुरू ही नहीं हो सका। हालाँकि बारिश रुक भी गई थी, लेकिन पिच के गीले होने के कारण अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित किया।
भारतीय टीम के लिए 2020 का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था और इसके रद्द होने की वजह से फैंस काफी निराश हुए होंगे। साथ ही गुवाहाटी के फैंस भी मैच को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे थे, लेकिन अंपायरों के फैसले से उन्हें भी निराशा हाथ लगी। सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा, वहीं तीसरा मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। नवंबर-दिसंबर 2019 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम की नज़रें लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत पर होगी।
भारतीय एकादश में जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन और नवदीप सैनी की वापसी हुई। इस सीरीज में रोहित शर्मा को काफी समय के बाद आराम दिया गया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी होगी।