भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले एकदिवसीय मैच में 7 विकेट से हरा दिया। शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 86 रन बनाए लेकिन पृथ्वी शॉ ने 43 रन की तूफानी पारी खेली। वीरेंदर सहवाग को यह काफी पसंद आई और उन्होंने ट्विटर पर शॉ की तुलना खुद से, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से कर दी। ट्विटर पर भारत की जीत को लेकर भी कई प्रतिक्रियाएं आई।
(पहली बार पृथ्वी शॉ को देखा जो दाएं हाथ के लारा की तरह लगते हुए तेंदुलकर जैसे शॉट खेल रहे थे और सहवाग जैसा रवैया था)
(तुम्हे क्या लगा था कि वीरेंदर सहवाग से सिर्फ हेयर स्टाइल मिलता है)
(पृथ्वी शॉ वीरेंदर सहवाग की कॉपी है)
(राहुल द्रविड़, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के लिए बढ़िया शुरुआत)
(भारतीय टीम की क्लिनिकल जीत, कई सारे लोगों के बेहतरीन योगदान से शानदार बैटिंग)
(भारतीय टीम के प्रदर्शन के बाद रणतुंगा की प्रतिक्रिया)
(क्रेडिट राहुल द्रविड़ को जाता है)