श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बीच में पारी लड़खड़ाने के बाद मेजबानों ने 9 विकेट पर 262 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 9 ओवर में 63 रन खर्च किये। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पारी का अंतिम ओवर वही डाल रहे थे जिसमें 19 रन आए और श्रीलंका ने बेहतर स्कोर हासिल कर लिया। भुवनेश्वर की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं आई।
(भारत की ए टीम हो या बी, पुछल्ले बल्लेबाजों को निपटाने में हमेशा समस्या रहती है)
(श्रीलंका की शुरुआत के बाद यह स्कोर अच्छा है, भारतीय टीम की बल्लेबाजी अब दिलचस्प होगी)
(मुकाबला करने लायक स्कोर)
(हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करते देख अच्छा लगा, आगे कोटा पूरा करते तो सही होता)
(भुवनेश्वर कुमार के लिए एक खराब दिन)
(समझ नहीं आ रहा कि भुवनेश्वर को क्या हुआ, थकान भरी गेंदबाजी और सौ फीसदी भी प्रयास नहीं किया, गति में भी कमी, भुवी ने निराश किया है)
(श्रीलंका की बैटिंग से प्रभावित हूँ, 262 रन का स्कोर डिफेंड करने के लिए अच्छा है)
(हालिया प्रदर्शन देखते हुए श्रीलंका से इस स्कोर की उम्मीद नहीं थी)
(10 ओवर में 26 रन देकर क्रुणाल पांड्या मुरलीधरन जैसा महसूस कर रहे होंगे)