भारत-श्रीलंका वनडे क्रिकेट के आंकड़े, कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड शामिल

Sri Lanka v India - ICC Cricket World Cup 2019
India vs Sri Lanka ODI Record - Rohit Sharma

भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 162 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 93 और श्रीलंकाई टीम ने 57 मैच जीते हैं, वहीं 1 मैच टाई रहा है और 11 मैच रद्द हुए हैं।

दोनों टीमों के बीच आखिरी बार वनडे सीरीज 2021 में खेली गई थी, जब भारत ने श्रीलंका को श्रीलंका में 2-1 से हराया था। उसके पहले दोनों टीमों का आमना सामना 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहाँ भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 414/7 (राजकोट, 2009)

श्रीलंका - 411/8 (राजकोट, 2009)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 54 (शारजाह, 2000)

श्रीलंका - 96 (शारजाह, 1984)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 183 रन (जोहान्सबर्ग, 2003), श्रीलंका - 245 रन (शारजाह, 2000)

भारत - 10 विकेट (शारजाह, 1984), श्रीलंका - 9 विकेट (कोलंबो, 1986 एवं हम्बनटोटा, 2012)

# सबसे छोटी जीत

भारत - 1 रन (कोलंबो, 1993), श्रीलंका - 2 रन (कोलंबो, 1997)

भारत - 1 विकेट (पोर्ट ऑफ स्पेन, 2013), श्रीलंका - 2 विकेट (फतुल्लाह, 2014)

*बल्लेबाजी रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर

# सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर (3113 रन, 84 मैच)

सनथ जयसूर्या (2899 रन, 89 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

रोहित शर्मा (264, कोलकाता 2014)

सनथ जयसूर्या (189, शारजाह 2000)

# सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर एवं विराट कोहली - 8

सनथ जयसूर्या - 7

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

महेंद्र सिंह धोनी - 19

कुमार संगकारा - 18

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा - 5

सनथ जयसूर्या - 7

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

महेंद्र सिंह धोनी - 346 रन, 7 मैच

तिलकरत्ने दिलशान - 353 रन, 5 मैच

*गेंदबाजी रिकॉर्ड

मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन

# सबसे ज्यादा विकेट

ज़हीर खान - 66 विकेट, 48 मैच

मुथैया मुरलीधरन - 74 विकेट, 63 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

आशीष नेहरा - 6/59 (कोलंबो, 2005)

मुथैया मुरलीधरन - 7/30 (शारजाह, 2000)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट

इशांत शर्मा, जवागल श्रीनाथ, इरफ़ान पठान एवं आशीष नेहरा - 3

अजंता मेंडिस - 4

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

ज़हीर खान: 10-0-88-0 (राजकोट, 2009)

नुवान प्रदीप: 10-0-106-0 (मोहाली, 2017)

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह - 15 विकेट, 5 मैच

अजंता मेंडिस - 13 विकेट, 5 मैच

*अन्य रिकॉर्ड

सौरव गांगुली एवं राहुल द्रविड़
सौरव गांगुली एवं राहुल द्रविड़

# सबसे ज्यादा मैच

सचिन तेन्दुलकर - 84 मैच

सनथ जयसूर्या - 89 मैच

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

एमएस धोनी - 41 मैच

अर्जुना राणातुंगा - 43 मैच

# सबसे बड़ी साझेदारी

सौरव गांगुली एवं राहुल द्रविड़ - 318 रन, दूसरा विकेट (टांटन, 1999)

मर्वन अटापट्टू एवं महेला जयवर्धने - 226 रन, तीसरा विकेट (शारजाह, 2000)

# सबसे ज्यादा कैच

सचिन तेंदुलकर - 30 कैच, 84 मैच

महेला जयवर्धने- 38 कैच, 87 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

महेंद्र सिंह धोनी - 96 (71 कैच, 25 स्टम्पिंग), 67 मैच

कुमार संगकारा - 75 (65 कैच,10 स्टंपिंग), 76 मैच

Quick Links