IND vs SL: पहले टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण कब, कहाँ और कैसे देखें

 विराट कोहली
विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीमित ओवर सीरीज की समाप्ति के बाद एक बार फिर भारतीय टीम मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। इस बार श्रीलंका की टीम सामने होगी और दोनों टीमें गुवाहाटी के बरसापाड़ा मैदान पर पहले टी20 मैच में आपने-सामने होंगी। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण दर्शकों के लिए भी मैदान पर जाकर मैच देखना शानदार रहेगा।

मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को चोट लगी थी इसके बाद फिजियो नितिन पटेल उनका उपचार करते दिखे थे। हालांकि इसकी गंभीरता की पुष्टि नहीं हुई। तीन मैचों की सीरीज का यह पहला ही मैच है और दोनों टीमें इसे जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।

श्रीलंका के लिए भारतीय टीम को टी20 सीरीज में हराना आसान नहीं होगा क्योंकि दोनों टीमों के बीच अब तक हुई द्विपक्षीय सीरीज ने भारत ने हर बार बाजी मारी है। श्रीलंका की पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रही थी जहाँ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा पाकिस्तान में जाकर उन्होएँ अच्छा कार्य करते हुए मेजबान टीम को टी20 सीरीज में पराजित किया था।

गुवाहाटी में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने की सम्भावना है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना सही फैसला हो सकता है तथा बड़ा स्कोर बनाकर ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है। मौसम साफ़ रहने का पूर्वानमान लगाया गया है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबला शाम सात बजे शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो और हॉट स्टार एप्प इस्तेमाल करने वाले यूजर भी मैच को लाइव देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma