Asia Cup 2023 : भारतीय टीम में नए खिलाड़ी का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ किये 5 बड़े बदलाव 

टॉस के दौरान रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन (PIC : PCB)
टॉस के दौरान रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन (PIC : PCB)

एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर 4 राउंड का छठा मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कोलंबो में खेला जाना है। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी है। इस फैसले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह कुछ ऐसा है जो हमने टूर्नामेंट में नहीं किया है, हमने लाइट में बल्लेबाजी नहीं की है इसलिए इससे हमें लाइट में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि दिन में पीठ झुकाने वाले तेज गेंदबाजों को भी मूवमेंट मिला है और स्पिनरों को भी मदद मिली है। बहादुर बनना होगा और अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा। रोहित शर्मा ने जानकारी दी कि विराट कोहली समेत पांच खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और तिलक वर्मा अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं।

वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि मैं थोड़ा असमंजस में था कि क्या करूं और हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करना कोई बुरी बात नहीं है। खिलाड़ियों ने ज्यादा नहीं खेला है और उन्हें मौके मिलेंगे। शाकिब ने बताया कि तंजीम हसन अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं, इसलिए उनके लिए बहुत उत्साहित हूं।

एशिया कप 2023 में सुपर 4 के छठे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, तौहीद हृदय, शमीम होसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

Quick Links

App download animated image Get the free App now