भारत vs श्रीलंका टी-20 विश्व कप हेड टू हेड

Last Modified Oct 30, 2022 02:47 IST


आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका 2 मैचों में आमने-सामनेआए हैं। इन 2 मैचों में से भारत एक भी मुकाबले नहीं जीता है, जबकि श्रीलंका 2 मौकों पर विजयी हुई है। भारत द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 163 रन है जबकि श्रीलंका द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 167 है जब ये दोनों टीमें विश्व कप में एक-दूसरे से भिड़ी हैं। 134 श्रीलंका द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल है और भारत द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल 130 है।पिछली बार 2014 में जब दोनों टीम आमने-सामने थी तब श्री लंका ने भारत को 6 विकेट हराया था, मैच के नायक रहे कुमार संगाकारा ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।


भारत बनाम श्री लंका हेड टू हेड टी20 विश्व कप20 रिकार्ड्स:


विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
श्री लंका5 विकेटभारतटी20 विश्व कप 2010सैंट लूसिया, वेस्ट इंडीज
श्री लंका6 विकेटभारतटी20 विश्व कप 2014ढाका, बांग्लादेश



टी20 विश्व कप 2010:


टी20 विश्व कप 2010 के ग्रुप इ के भारत बनाय श्री लंका मुकाबले में श्री लंका ने भारत को 5 विच्केतों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजि करने उतारी भारतीया टीम की शुरूआत अच्छी रही, गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग की जोड़ी ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी पर सहवाग जल्द ही 11 रनों क निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गंभीर का अच्चा साथ दिया और दोनों ने मिलकर 66 रनों की शाझेदारी की। गंभीर के आउट होने के बाद रैना बल्लेबाजी का भार उठाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 163 के मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया। 63 रनों की राणा की पारी ने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री लंका टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही और मात्र 6 रनों पर दोनों ही सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।दिलशान और संगाकारा ने मिलकर श्री लंकाई पारी को सम्भाला और 36 रनों की शानदार साझेदारी की। दिलशान के आउट होने के बाद संगाकारा ने मैथ्यूस के साथ शानदार 56 रनों की साझेदारी की और लगभग मैच श्री लंका के लिए जीता दिया। बाद में मैथ्यूस और कपुगेन्द्र ने मिलकर श्री लंका को 5 विकेट से जीत दिलाई।


टी20 विश्व कप 2014:


पहले दो आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में हारने के बाद, श्रीलंका अंततः 2014 में अपने पहले टी20 विश्वकप जीतने में सफल रहा। 6 अप्रैल 2014 को, उन्होंने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत को हराकर अपनी पहली टी 20 विश्व कप ट्रॉफी जीती ढाका में। वे 2009 और 2012 के संस्करणों में फाइनलिस्ट थे, लेकिन ट्रॉफी को घर नहीं ला सके। आईसीसी टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाला श्रीलंका पांचवां देश बन गया था।


2014 में श्रीलंका ने अपने टी20 वर्ल्ड कप सफर की शुरुआत स्टाइल में की थी। उनकी एकमात्र हार ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी। महेला जयवर्धने के यादगार 90 रन के बाद, टीम स्कोरबोर्ड पर 189 पोस्ट करने के बावजूद मैच हार गई।फाइनल में श्रीलंकाई टीम की अगुवाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने की। उन्होंने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।श्रीलंकाई टीम ने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर जल्दी दबाव बनाया। 11वें ओवर में रंगना हेराथ द्वारा शर्मा को आउट करने से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ, भारत की पारी को पुनर्जीवित करने के लिए रोहित शर्मा के साथ 60 रनों की साझेदारी की।


एकमात्र उल्लेखनीय योगदान विराट कोहली का 58 में से 77 रन था। विराट कोहली ने अपना आठवां टी 20 अर्धशतक बनाया। श्रीलंका की अनुशासित गेंदबाजी इकाई ने भारत को 20 ओवर में सिर्फ 130 रन पर रोक दिया। स्पिनर रंगना हेराथ, ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और सीमर नुवान कुलशेखर ने एक-एक विकेट लिया, जबकि विराट कोहली को सचित्रा सेनानायके ने रन आउट किया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को भी दूसरे ओवर में कुसल परेरा के आउट होने से शुरुआती झटका लगा। अनुभवी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान केवल 18 रन ही बना पाए और छठे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने उनका विकेट लिया।


फिर, विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा ने खेल की कमान संभाली और 35 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को कुछ जरूरी गति प्रदान की। संगकारा के साथ, थिसारा परेरा ने श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाया और टीम को केवल 17.5 ओवर में 6 विकेट से जीत दिलाने में मदद की।





App download animated image Get the free App now