भारत vs श्रीलंका: टी20 अंतरराष्ट्रीय के सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहतर

भारत और श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 11 और श्रीलंका ने 5 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 10 फरवरी, 2009 को खेला गया था और भारतीय टीम ने कोलंबो के उस मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज़ की थी।

इसके बाद 2009 में दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। 2010 वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका ने भारत को हराया। 2012 में एकमात्र टी20 में भारत ने जीत हासिल की। 2014 वर्ल्ड टी20 फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया। 2016 में भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज़ की और उसके बाद एशिया कप में भी श्रीलंका को हराया। 2017 में भारत ने श्रीलंका को श्रीलंका में 1-0 और भारत में 3-0 से हराया। 2018 त्रिकोणीय सीरीज में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को एक-एक बार हराया।

श्रीलंका ने वर्ल्ड टी20 2014 के फाइनल में भारत को हराया था
श्रीलंका ने वर्ल्ड टी20 2014 के फाइनल में भारत को हराया था

आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 260/5 (इंदौर, 2017)

श्रीलंका - 215/5 (नागपुर, 2009)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 101 (पुणे, 2016)

श्रीलंका - 82 (विशाखापट्ट्नम, 2016)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 71 रन (लखनऊ, 2018), 9 विकेट (विशाखापट्ट्नम, 2016)

श्रीलंका - 29 रन (नागपुर, 2009), 6 विकेट (ढाका, 2014)

# सबसे छोटी जीत

भारत - 39 रन (पल्लेकेले, 2017), 3 विकेट (कोलंबो, 2009)

श्रीलंका - 29 रन (नागपुर, 2009), 5 विकेट (ग्रॉस आइलेट 2010, पुणे 2016 एवं कोलंबो 2018)

* बल्लेबाजी रिकॉर्ड

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

# सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा (289 रन, 15 मैच)

कुमार संगकारा (235 रन, 4 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

रोहित शर्मा (118, इंदौर 2017)

कुमार संगकारा (78, नागपुर 2009)

# सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर

विराट कोहली - 4

कुमार संगकारा - 3

# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा - 14, कुसल परेरा - 11

# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा - 10 (इंदौर, 2017)

कुसल परेरा - 7 (इंदौर, 2017)

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा, थिसारा परेरा, तिलकरत्ने दिलशान एवं दुश्मांथा चमीरा - 2

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा - 162 रन, 3 मैच (2017)

कुमार संगकारा - 137 रन, 2 मैच (2009)

* गेंदबाजी रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

# सबसे ज्यादा विकेट

युजवेंद्र चहल - 14 विकेट, 5 मैच

दुश्मांथा चमीरा - 10 विकेट, 9 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

रविचंद्रन अश्विन - 4/8 (विशाखापट्ट्नम, 2016)

दसून शनाका - 3/16 (पुणे, 2016)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट

युजवेंद्र चहल - 2

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

नुवान प्रदीप: 4-0-61-2 (इंदौर, 2017)

युसूफ पठान: 4-0-54-1 (नागपुर, 2009)

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

रविचंद्रन अश्विन - 9 विकेट, 3 मैच (2016)

दुश्मांथा चमीरा - 5 विकेट, 3 मैच (2016)

*अन्य रिकॉर्ड

रोहित शर्मा एवं केएल राहुल
रोहित शर्मा एवं केएल राहुल

# सबसे ज्यादा मैच

रोहित शर्मा - 15

थिसारा परेरा - 13

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

महेंद्र सिंह धोनी - 10

थिसारा परेरा एवं दिनेश चंडीमल - 4

# सबसे बड़ी साझेदारी

रोहित शर्मा एवं केएल राहुल - 165 रन, पहला विकेट (इंदौर, 2017)

उपुल थरंगा एवं कुसल परेरा - 109 रन, दूसरा विकेट (इंदौर, 2017)

# सबसे ज्यादा कैच

हार्दिक पांड्या - 9 कैच (7 मैच)

दुश्मांथा चमीरा - 5 कैच (9 मैच) एवं थिसारा परेरा - 5 कैच (13 मैच)

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

महेंद्र सिंह धोनी - 18 (9 कैच, 9 स्टंपिंग), 10 मैच

निरोशन डिकवेला - 4 (5 कैच), 6 मैच

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications