श्रीलंकाई टीम ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को 3 विकेट से हराकर साख बचाई। हालांकि सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से जीत दर्ज करने का मौका मिला है। बारिश के बाद 47 ओवर के मैच में 43.1 ओवर में भारतीय टीम 225 रन पर सिमट गई। डकवर्थ लुईस नियम से श्रीलंका को 227 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 39 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने शिखर धवन (13) के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय भागीदारी की। पृथ्वी शॉ 49 रन पर आउट हो गए। सैमसन भी बेहतर खेल रहे थे और एक गेंद को कवर के फील्डर के ऊपर से खेलने के प्रयास में वह 46 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया और बारिश के समय दोनों क्रमशः 10 और 22 रन बनाकर क्रीज पर रहे। 23 ओवर में 3 विकेट पर 147 रन के स्कोर पर बारिश से खेल रुक गया। मैच फिर से शुरू हुआ तब ओवर कम करके इसे 47-47 ओवरों का कर दिया गया। इस समय भारतीय पारी बिखरने लगी। मनीष पांडे 11 रन बनाकर चलते बने और कुछ देर बाद हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव बेहतर खेल रहे थे लेकिन उन्हें 40 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट दिया गया। रिव्यू के बाद तीसरे अम्पायर ने निर्णय दिया। नितीश राणा (7) और कृष्णप्पा गौतम (2) प्रभावित नहीं कर पाए। राहुल चाहर और नवदीप सैनी ने क्रमशः 13 और 15 रन बनाए और टीम इंडिया 43.1 ओवर में 225 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका के लिए अकीला धनंजय और प्रवीन जयाविक्रमा ने 3-3 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। मिनोद भानुका महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अविष्का फर्नान्डो और भानुका राजापक्सा ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसा दिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। चेतन सकारिया ने राजापक्सा (65) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद धनंजय डी सिल्वा (2) को भी सकारिया ने चलता किया। इन दो विकेटों के बाद चरित असालंका भी 24 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अविष्का फर्नान्डो फिफ्टी जड़ने के बाद एक छोर पर खड़े थे इसलिए श्रीलंकाई टीम दबाव में नहीं आई। अंत में अविष्का फर्नान्डो भी 76 रन के निजी स्कोर पर चलते बने लेकिन तब तक टीम जीत के बिलकुल नजदीक आ गई थी। अंत में श्रीलंकाई टीम ने 39 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए राहुल चाहर ने 3 विकेट, चेतन सकारिया ने 2 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 225/10
श्रीलंका: 227/7