भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। हालांकि इस अहम मैच से पहले हर एक फैंस के मन में यही सवाल है कि क्या मैच के दौरान बारिश होगी। इंडिया-पाकिस्तान मैच की तरह क्या इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है। इन सारे सवालों का जवाब हम आपको दे देते हैं।
एशिया कब का आगाज जबसे हुआ है तबसे श्रीलंका में काफी बरसात हो रही है और इसका असर कई सारे मैचों पर पड़ा। इंडिया-पाकिस्तान का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द ही करना पड़ा था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रिजर्व-डे में चला गया और तब जाकर मैच का नतीजा निकल पाया। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मैच को भी बारिश की वजह से 42 ओवरों का कर दिया गया था।
कोलंबो में दोपहर के बाद बारिश का है अनुमान
अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या फाइनल मुकाबले के दौरान भी बारिश आ सकती है। अगर मौसम विभाग की मानें तो 3 बजे के बाद से बारिश का अनुमान है। इसका मतलब ये हुआ कि जब मैच शुरु होगा तभी बरसात आएगी। हालांकि कोलंबो में अभी मौसम पूरी तरह से साफ है और धूप खिली हुई है। इसके अलावा अगर आप पिछले दो दिन की बात करें तो बरसात बिल्कुल भी नहीं हुई है। इंडिया और बांग्लादेश के बीच पूरा मैच बिना किसी रुकावट के खेला गया था और बिल्कुल भी बारिश नहीं आई थी। शनिवार के दिन भी कोलंबो में बारिश नहीं हुई थी और आज सुबह भी मौसम साफ है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या शाम तक मौसम में बदलाव होता है या नहीं।
आपको बता दें कि इंडिया और श्रीलंका की टीमें एशिया कप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर बारिश की वजह से आज मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर रिजर्व डे भी रखा गया है।