भारत ने गुवाहटी में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। भारत के लिए रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाए, जिसके दम पर भारत ने आसानी से 323 के लक्ष्य को महज 42.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इसी दमदार जीत के दम पर भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की तूफानी पारियों के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
(डबल धमाका, कोहली और रोहित ने इस लक्ष्य को काफी आसान बना दिया। रोहित शर्मा को छठी बार 150 से ज्यादा का स्कोर करने के लिए बधाई, ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने।)
(विश्व के दो टॉप बल्लेबाज द्वारा खेली गई शानदार पारी। आप दोनों ने बल्लेबाजी को काफी आसान बना दिया, शतक बनाने के लिए बधाई)
(भारतीय टीम को शानदार जीत के लिए बधाई। कोहली की भूख और निरंतरता बेहतरीन है और रोहित शर्मा भी एक क्लास खिलाड़ी हैं)
(आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप 2 बल्लेबाज ने दिखाया कि वो क्यों महान खिलाड़ी है। भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान ने बेहतीन शतक लगाया)
(कोहली ने 204 पारियों में 36वां वनडे शतक पूरा किया, सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 36 शतक 311 पारियों में पूरा किया था)
(भारत के लिए आसान जीत। रोहित शर्मा को 6 बार 150 का स्कोर पार करने के लिए बधाई।)
(एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा खतरनाक जोड़ी और कोई नहीं है। इन दोनों एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा।)
(रोहित शर्मा और कोहली ने क्या शानदार साझेदारी की। जब यह दोनों एक साथ खेलते हैं, तो इन्हें कोई नहीं रोक सकता। दो शानदार शतक और एक विशाल साझेदारी।)
(खास खिलाड़ी और खास शतक। शर्मा जी आपको बल्लेबाजी करते हुए देखकर हमेशा ही मजा आता है।)