भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा एकदिवसीय मुकाबला टाई रहा। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 14 रनों की दरकार थी और उमेश यादव ने बेहतरीन ओवर डाला। अंत में आखिरी गेंद पर विंडीज को 5 रन चाहिए थे और शाई होप ने चौका लगाते हुए मैच को टाई कराया। आपको बता दें कि पिछले चार एकदिवसीय मुकाबलों में यह दूसरा मौका था जब भारत ने टाई मुकाबला खेला। भारत के लिए जहां कप्तान विराट कोहली नो 157 रनों की नाबाद पारी खेली, इस बीच उन्होंने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे किए। विंडीज के लिए शाई होप और शिमरोन हेटमायर ने बेहतरीन पारियां खेली और मुकाबले को बराबरी पर रोका। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए टाई मुकाबले के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:Great effort from the West Indies to tie this. Hope was brilliant and I really like the uncomplicated approach of Hetmyer. #IndvWI— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 24, 2018(वेस्टइंडीज टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को टाई कराया। होप ने अच्छी पारी खेली और मुझे हेटमायर का अंदाज काफी पसंद आया।)642 runs and a tie in the end. West Indies must be very proud of their effort. Liked the calm composure of Hope at the crease which was complimented beautifully by the aggression of Shimron Hetmyer. #IndvWI— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 24, 2018(मैच में 642 रन बने और अंत में मुकाबला टाई रहा। वेस्टइंडीज टीम को अपने प्रदर्शन से काफी खुशी होनी चाहिए। होप का अंदाज अच्छा लगा और हेटमायर ने आक्रमक अंदाज में उनका अच्छा साथ दिया।)The Windies will probably see that tie as a missed opportunity but it was another match that underlined the brilliance of Hetmyer & Hope—who, along with Gayle, Lewis, the Bravos, Pollard & Russell could potentially form a hugely exciting batting order at the World Cup. #INDvWI— Freddie Wilde (@fwildecricket) October 24, 2018(विंडीज टीम ने जीतने का मौका गंवाया, लेकिन इस मैच में भी हेटमायर और होप ने ही बेहतरीन पारी खेली। विश्वकप में गेल, लेविस, ब्रावो, पोलार्ड और रसेल के साथ मिलकर यह बल्लेबाजी लाइनअप काफी खतरनाक रहेगी)Batting first. Batting second. Twice in two games Windies have scored 320+ and that sets up this series quite nicely. In the process, they’ve also highlighted some cracks in the absence of Bumrah-Bhuvi. #IndvWI— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 24, 2018(वेस्टइंडीज टीम ने लगातार दो मुकाबलों में 320 से ऊपर का स्कोर बनाया और अब सीरीज में रोमांच कापी बढ़ गया है। इसके साथ ही बुमराह और भुवनेश्वर की गैरमौजूदगी में कुछ कमी नजर आ रही है)Dhoni again Failed . he is seriously looks out of Form . he or management should must look at its solution asap #INDvWIN pic.twitter.com/G38M7UQCU6— ROHIT SHARMA (@iTheRider1) October 24, 2018(धोनी एक बार फेल हुए। वो फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। उन्हें या फिर मैनेजमेंट को इसके ऊपर काम करना होगा)So near yet so far for the West Indies. They were cruising along at one stage but India pulled it back well and I would say are lucky to escape with a tie. Well done to the Windies for the wonderful effort #IndvWI— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 24, 2018(वेस्टइंडीज की टीम काफी करीब आई, वो एक समय जीत की तरफ अग्रसर थे, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार तरीके से वापसी की। हालांकि विंडीज टीम की तारीफ होनी चाहिए)Virat Kohli also completed 8000 International runs as captain today. He is the quickest to the milestone taking only 137 innings.Prev Fastest: Ricky Ponting in 187 innings; 50 more than Kohli. #INDvWI— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) October 24, 201837 ODI hundred for the big man Virat Kohli. His consistancy has been phenomenal throughout his career. #INDvWI— R P Singh (@rpsingh) October 24, 2018(विराट कोहली का 37वां शतक। उनकी निरंतरता देखने लायक है)