ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गये दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। भारत के खिलाफ यह वेस्टइंडीज की 9 मैच के बाद पहली जीत है। इससे पहले दिसम्बर 2019 में विंडीज ने भारत को आखिरी बार वनडे मैच में हराया था।भारतीय टीम पहले खेलते हुए 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से इशान किशन ने 55 रनों की बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। जवाब में विंडीज की टीम ने 37वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप को 63 रनों की उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरी टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। इशान किशन ने लगातार दूसरा और अपना पांचवां वनडे अर्धशतक लगाया एवं शुभमन गिल (34) के साथ पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी निभाई। हालाँकि 17वें ओवर में गिल के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई।18वें ओवर में 95 के स्कोर पर इशान किशन और 20वें ओवर में 97 के स्कोर पर अक्षर पटेल (1) आउट हुए। 21वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार हुआ लेकिन 24वें ओवर की आखिरी और 25वें ओवर की पहली गेंद पर लगातार दो विकेट गिरने से भारत का स्कोर 113/5 हो गया था। हार्दिक पांड्या 7 और संजू सैमसन 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बारिश के कारण मैच कुछ देर रुका रहा।बारिश के बाद सूर्यकुमार यादव (24) और रविंद्र जडेजा (10) ने छठे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 32वें ओवर में 146 के स्कोर पर जडेजा और 33वें ओवर में 148 के स्कोर पर सूर्या के आउट होने से फिर से भारत को दोहरा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने 16 रन बनाये, लेकिन 38वें ओवर में 167 के स्कोर पर वह आउट हुए। इसके बाद फिर बारिश के कारण मैच कुछ देर रुका लेकिन मैच शुरू होने के तुरंत बाद उमरान मलिक भी खाता खोले बिना 38वें ओवर में ही 167 के ही स्कोर पर आउट हो गये। 41वें ओवर में 181 के स्कोर पर मुकेश कुमार 7 रन बनाकर आउट हुए और भारतीय टीम ऑल आउट हो गई। कुलदीप यादव 8 रन बनाकर नाबाद रहे।वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ ने दो और जेडन सील्स एवं यानिक कारियाह ने एक-एक विकेट लिया। View this post on Instagram Instagram Postलक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत तेज़ रही और नौवें ओवर में ही बिना विकेट के नुकसान के उन्होंने 50 का आंकड़ा पार कर लिया था। हालाँकि नौवें ओवर में 53 और 54 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने टीम को दो सफलता दिलाई और दोनों ओपनर (काइल मेयर्स 36 एवं ब्रैंडन किंग 15) को पवेलियन भेजा। 13वें ओवर में 72 के स्कोर पर शार्दुल ने एलिक अथानाज़े (6) को भी पवेलियन भेजा। 17वें ओवर में 91 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा और कुलदीप यादव ने शिमरोन हेटमायर (9) को चलता किया।यहाँ से कप्तान शाई होप ने जिम्मेदारी संभाली और किसी कार्टी के साथ पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम की जीत निश्चित कर दी। शाई होप ने अपना 24वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और 80 गेंदों में 63 रनों की बढ़िया पारी खेली। किसी कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद रहे और वेस्टइंडीज ने 80 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत हासिल कर ली।दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक वनडे 1 अगस्त को टरॉबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 3 अगस्त से 13 अगस्त तक दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। View this post on Instagram Instagram Post