भारत ने कटक में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही सीरीज भी 2-1 से भारतीय टीम ने अपने नाम कर ली।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की रोमांचक जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। आखिर तक पता नहीं था कि कौन सी टीम जीतेगी लेकिन अंत में बाजी भारत के नाम रही। आइए जानते हैं वो 3 कारण क्या रहे जिससे भारतीय टीम को इस मैच में जीत मिली।
1.शानदार शुरुआत
जब आप किसी बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी काफी जरुरी हो जाती है। रोहित शर्मा और के एल राहुल की जोड़ी ने ऐसा ही किया और पहले विकेट के लिए 122 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने जीत की नींव तैयार कर दी, जिससे आने वाले बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। के एल राहुल ने 77 और रोहित शर्मा ने 63 रनों की पारी खेली।