भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 5 विकेटों से शिकस्त दी थी, जबकि दूसरे वनडे में विंडीज ने मेहमानों को छह विकेटों से बुरी तरह से हराया था। सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज त्रिनिदाद के ब्रयान लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम वेन्यू पर पहुंची। त्रिनिदाद पहुंचने पर विंडीज टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अपने बेटे के साथ भारतीय टीम का शानदार स्वागत किया।
दरअसल, भारतीय टीम मंगलवार को सीरीज का आखिरी मैच खेलने के लिए त्रिनिदाद पहुंची। इस दौरान टीम का पूरा स्क्वाड जब होटल पहुंचा, तो सभी को एक बड़ा सरप्राइज मिला क्योंकि दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो अपने बेटे के साथ पूरी टीम का स्वागत करने पहुंचे थे। कोच राहुल द्रविड़ ने सबसे पहले उनसे हाथ मिलाकर मुलाकात की। इस दौरान ब्रावो ने अपने चेन्नई सुपर किंग्स के साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा से हाथ मिलाया और उनसे गले मिले।
वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी ब्रावो के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आये। ऋतुराज गायकवाड़ और ब्रावो होटल लॉबी में बैठकर कुछ बातचीत करते दिखाई दिए। बीसीसीआई ने इस वाकये को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
जब त्रिनिदाद में।
हमें पूरा भरोसा है कि हम यहाँ जीतेंगे- रविंद्र जडेजा
गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पूरा भरोसा है कि तीसरे वनडे में टीम जरूर जीत हासिल करेगी। बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा,
हमें पूरा भरोसा है कि हम यहां जीतेंगे और हमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं है। हमें मालूम है कि हम एक मैच हार गए हैं लेकिन यह खेल का हिस्सा है। ऐसा होता है और हमें पूरा भरोसा है कि हम यहां शानदार क्रिकेट खेलेंगे और अपना बेस्ट देंगे, जिससे कि यह सीरीज हम अपने नाम कर सकें।