IND vs WI: पहले वनडे में भारतीय टीम की हार के 5 प्रमुख कारण

विराट कोहली और मोहम्मद शमी (Photo-Twitter)
विराट कोहली और मोहम्मद शमी (Photo-Twitter)

शाई होप और शिमरोन हेटमायर की जबरदस्त बल्लेबाजी

दोनों ही खिलाड़ियों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की (Photo-Bcci)
दोनों ही खिलाड़ियों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की (Photo-Bcci)

वेस्टइंडीज की जीत के सबसे बड़े हीरो युवा शिमरोन हेटमायर और अनुभवी शाई होप रहे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाया और दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी कर मैच विंडीज की झोली में डाल दिया। 29 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी समझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की। हेटमायर जहां बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे तो वहीं शाई होप एकदम शांत स्वभाव में एक-एक रन लेकर स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। यही वजह रही कि बिना कोई खतरा मोल लिए दोनों ने अपनी टीम को जीत दिला दी।

भारतीय टीम की खराब फील्डिंग

भारत की फील्डिंग काफी खराब रही (Photo-Bcci)
भारत की फील्डिंग काफी खराब रही (Photo-Bcci)

भारतीय टीम की पहले वनडे में हार की प्रमुख वजह उनकी फील्डिंग भी रही। अब तक के वेस्टइंडीज के इस दौरे पर भारतीय फील्डिंग काफी खराब रही है और उसका खामियाजा उन्हें चेन्नई वनडे में भुगतना पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़ वहीं रन आउट का सुनहरा मौका भी गंवाया। कह सकते हैं कि अगर फील्डिंग अच्छी होती तो मैच का नतीजा शायद कुछ और भी हो सकता था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now